टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उमरान मलिक के लिए टी20 से ज्यादा बेहतर फॉर्मेट वनडे है। उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में उमरान मलिक अपनी छोटी गेंदों को काफी अच्छी तरह से प्रयोग में ला सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में पहला वनडे मुकाबला खेला गया और इस मैच में तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका दिया गया। उमरान मलिक पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी भी की। उमरान मलिक ने निर्धारित 10 ओवरों में 66 रन देकर दो विकेट चटकाए। सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने अपनी पूरी पेस से गेंद डाली और इससे हर कोई प्रभावित हुआ।
उमरान मलिक के लिए वनडे फॉर्मेट ज्यादा सही है - वसीम जाफर
वसीम जाफर के मुताबिक ये फॉर्मेट उमरान मलिक के लिए ज्यादा सही है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
ये फॉर्मेट टी20 से ज्यादा उमरान मलिक को सूट करता है। हमने आईपीएल में भी देखा था कि वो वो वनडे के मुकाबले वहां पर ज्यादा वैरिएशन नहीं ला पाते थे। यहां पर वो शॉर्ट बॉल का प्रयोग काफी अच्छी तरह से कर सकते हैं।
उमरान मलिक की अगर बात करें तो वो अपनी तेज रफ्तार गेंदों के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में अपनी पेस बॉलिंग से उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया था और इसी वजह से उनका चयन भारतीय टीम में भी हुआ था। सबका मानना था कि उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब जाकर उन्हें खेलने का मौका मिल रहा है। उनको मौका दिए जाने से फैंस काफी खुश हैं। आने वाले मुकाबलों में भी उमरान मलिक को मौका मिल सकता है और वहां पर वो और बेहतर करना चाहेंगे।