पहला मैच बारिश से धुलने के बाद भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीमें अब दूसरे मुकाबले में रविवार को आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों की तरफ से मैच में जीत दर्ज करते हुए बढ़त बनाने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि घरेलू मैदानों के कारण कीवी टीम के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त रहेगी। इसके अलावा टीम इंडिया नए और युवा खिलाड़ियों के साथ आई है। हालांकि आईपीएल और अन्य मंचों पर खेलने के कारण इन खिलाड़ियों के पास सबसे छोटे प्रारूप में खेलने का पर्याप्त अनुभव है।
न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में खेलेगी। इस टीम के पास धाकड़ बल्लेबाजों और गेंदबाजों की खेप है। निश्चित रूप से न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा इस मैच में भारी कहा जा सकता है। हालांकि टीम इंडिया हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलकर आई है, ऐसे में परिस्थितियों को लेकर खिलाड़ियों को समस्या नहीं होनी चाहिए। अंततः जिस टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा, जीत भी उसी की होनी है।
संभावित एकादश
New Zealand
केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशम, टिम साउदी, लोकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने
India
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, संजू सैमसन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल
पिच और मौसम की जानकारी
माउंट मौंगानुई में बैटिंग पिच देखने को मिल सकती है लेकिन मौसम की मार यहाँ भी रह सकती है। बारिश के कारण मैच में बाधा आ सकती है। पहले बैटिंग करने वाली टीम को 170 से अधिक रनों का स्कोर खड़ा करने की आवश्यकता होगी।
मैच का सीधा प्रसारण
मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसे अमेज़न प्राइम पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।