#2 संजू सैमसन
नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से लगातार टी-20 टीम से जुड़े संजू सैमसन को अभी तक मात्र एक टी-20 खेलने का मौका मिला है । शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में जगह दी गई है लेकिन वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया। धवन के चोटिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें वनडे टीम में भी शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
#3 शुभमन गिल
2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल ने 5 पारियों में तीन अर्धशतक और एक शतक की बदौलत सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उसके बाद वो भारत के लिए कुछ मैच खेले भी। पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे पर वो टीम का अहम हिस्सा थे, उसके बाद वो बाहर हो गए। शुभमन गिल इंडिया ए और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में मौका नहीं मिला।