"काउंटी क्रिकेट में खेलने पर मुझे काफी मदद मिली," भारतीय खिलाड़ी का बयान

New Zealand v India T20I Media Opportunity
New Zealand v India T20I Media Opportunity

भारतीय ऑफ़ स्पिन ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने कहा है कि गेम को समझने के लिए उनको काउंटी क्रिकेट से काफी मदद मिली। इस साल सुंदर को काउंटी टीम लंकाशायर के साथ जुड़ने का मौका मिला था। इस भारतीय खिलाड़ी का कहना है कि फ़िलहाल मेरा ध्यान न्यूजीलैंड सीरीज की तरफ है।

Ad

ध्यान देने योग्य बात यह है कि सुंदर इस साल की शुरुआत में दो काउंटी चैम्पियनशिप मैचों में लंकाशायर का हिस्सा थे। युवा भारतीय खिलाड़ी ने पहली पारी में 5 विकेट झटके और नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ टीम के नाबाद 34 रन बनाए। लंकाशायर ने 278 रनों का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया था। उन्होंने तीन रॉयल लंदन वन-डे कप मुकाबलों में भी हिस्सा लिया। इस दौरान सुंदर ने दो पारियों में 30 रन बनाए और तीन विकेट झटके। 10 अगस्त को पिच पर गोता लगाने के बाद बाएँ कंधे में चोट के कारण उनको काउंटी छोड़कर आना पड़ा।

कीवी टीम के खिलाफ पहला टी20 मैच बारिश से धुलने के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने कहा कि मैंने एनसीए में काफी समय बिताया, लंकाशायर के लिए खेलते हुए चोटिल होने के बाद मैंने अपने कंधे पर काम किया। मैंने अपने शरीर और कौशल पर भी काम किया। लंकाशायर में खेलने से मुझे काफी अनुभव मिला और मुझे अपने और खेल के बारे में भी समझ में आया। इसलिए वहां कुछ महीने बहुत अच्छे रहे। फिलहाल मैं इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हूं।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला टी20 मुकाबला वेलिंग्टन में होना था। लगातार बारिश के कारण मुकाबला शरू नहीं हो पाया। बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया और मुकाबला रद्द करना पड़ा। हालांकि इस सीरीज में फ़िलहाल दो मुकाबले और हैं। भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने के लिए आई है। सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर हैं, ऐसे में युवाओं के कन्धों पर बड़ी जिम्मेदारी है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications