न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) को दूसरे टी20 मैच में बड़ी जीत मिली और इसका क्रेडिट सूर्यकुमार यादव को जाना चाहिए। उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेल टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर तक पहुँचाया। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने अपने शॉट्स और योजनाओं को लेकर अहम खुलासा किया।
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो योजना स्पष्ट थी। 12वें/13वें ओवर में हमने गहराई से बल्लेबाजी करने के बारे में सोचा और लगभग 170-175 का स्कोर अच्छा स्कोर था। अपने धाकड़ शॉट्स को लेकर सूर्यकुमार ने कहा कि यह इंटेंट के बारे में है और आपको खुद का आनंद लेने की जरूरत है। यह उस काम के बारे में भी है जो आप अभ्यास सत्र में करते हैं। यहाँ आकर पूर्ण मैच खेलते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना अच्छा है। मुझे लगता है कि जो हो रहा था उसके बारे में मैंने बहुत ज्यादा नहीं सोचा। बस मेरा गेमप्लान था और इसने अच्छा काम किया। क्राउड यहाँ शानदार रहा है।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 191 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने बेहतरीन हैट्रिक प्राप्त की।
जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम इस बड़े लक्ष्य का दबाव सहन करने में नाकाम रही। आवश्यक रन रेट शुरू से ही खराब रहा। ऐसे में टीम इंडिया के लिए काम और आसान हो गया। कीवी टीम 126 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज में भी बढ़त बना ली।