न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 191 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें सूर्यकुमार यादव का बड़ा योगदान रहा है। यादव ने नाबाद शतक जड़ते हुए टीम को इस स्कोर तक पहुँचने में मदद की। सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया।
यादव पारी में अंत तक खड़े रहे और 51 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए। उनके बल्ले से 11 चौके और 7 छक्के देखने को मिले। ट्विटर पर सूर्यकुमार यादव की पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रियाएँ आई।
(हर मैच में सूर्यकुमार यादव)
(सूर्यकुमार यादव की शानदार हिटिंग और दूसरा टी20 शतक, यह उनके लिए शानदार रहा है)
(जिस तरह सूर्यकुमार आसानी से बैटिंग कर रहे हैं, यह मज़ाक हो गया है)
(बेशक सूर्यकुमार यादव नम्बर एक बल्लेबाज हैं, उनका विश्वास और इरादे मजबूत हैं)
(सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो बार पचास से ज्यादा गेंद खेली है और दोनों बार शतक जड़ा है)
(सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं और बाकी भारतीय टीम वनडे मैच खेल रही है)
(सूर्यकुमार यादव ने गली क्रिकेट की तरह ट्रीट किया है)
(सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत ने 20 क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाज पैदा किया है)