न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच बेसिन रिज़र्व, वेलिंगटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन एक अनोखा रिकॉर्ड बना। वेस्टइंडीज के सुनील अम्ब्रिस ने अपना टेस्ट डेब्यू किया, लेकिन पहली ही गेंद पर अभाग्यशाली रूप से नील वैगनर की गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए। गौरतलब है कि अपने पहले टेस्ट की पहली ही गेंद पर आउट होने का रिकॉर्ड इससे पहले काफी बल्लेबाज बना चुके हैं, लेकिन सुनील अम्ब्रिस हिट विकेट आउट होने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने। अपने पहले टेस्ट की पहली गेंद पर सुनील अम्ब्रिस को मिलाकर अभी तक 63 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं, जिसमें 25 बल्लेबाज कैच आउट, 19 बल्लेबाज बोल्ड, 16 बल्लेबाज एलबीडबल्यू, एक रन आउट, एक स्टंप और एक हिट विकेट हुए हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 6 बल्लेबाज पहली ही गेंद पर हिट विकेट आउट हुए हैं। उनके नाम इस प्रकार हैं: इम्तियाज़ अहमद (पाकिस्तान) vs इंग्लैंड - ढाका 1962, विजय मांजरेकर (भारत) vs वेस्टइंडीज - पोर्ट ऑफ़ स्पेन 1962, माइक प्रॉक्टर (दक्षिण अफ्रीका) vs ऑस्ट्रेलिया - पोर्ट एलिज़ाबेथ 1967, वैनबर्न होल्डर (वेस्टइंडीज) vs भारत - चेन्नई 1975, डेरिक मरे (वेस्टइंडीज) vs इंग्लैंड - ओवल 1980 और सुनील अम्ब्रिस (वेस्टइंडीज) vs न्यूजीलैंड - वेलिंगटन 2017। वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड ने नील वैगनर की शानदार गेंदबाजी (7/39) की बदौलत वेस्टइंडीज को सिर्फ 134 रनों पर ऑल आउट कर दिया। सुनील अम्ब्रिस वेस्टइंडीज की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 313वें खिलाड़ी बने। उनके अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया और टेस्ट खेलने वाले न्यूजीलैंड के 273वें खिलाड़ी बने। सुनील अम्ब्रिस के आउट होने का वीडियो आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं।