NZvWI, पहला टेस्ट: कॉलिन डी ग्रैंडहोम के धुआंधार शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड

वेलिंगटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम के धुआंधार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 447/9 का स्कोर बना लिया और फ़िलहाल उनकी बढ़त 313 रनों की है। वेस्टइंडीज की पहली पारी पहले दिन ही सिर्फ 134 रनों पर सिमट गई थी। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने सिर्फ 71 गेंदों में शतक लगाया और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह नौवां सबसे तेज़ शतक है। सबसे तेज़ शतक का विश्व रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ही ब्रेंडन मैकलम (54 गेंद) के नाम है। दूसरे दिन 85/2 के स्कोर से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने लंच तक 181/3 का स्कोर बना लिया था। जीत रावल 42 रन बनाकर आउट हुए। लंच से चायकाल के बीच में न्यूजीलैंड ने 86 रन बनाये और उन्हें सिर्फ एक झटका लगा। रॉस टेलर अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 93 रन बनाकर आउट हुए। टेलर ने हेनरी निकोल्स (67) के साथ चौथे विकेट के लिए 127 रन जोड़े। चायकाल के बाद न्यूजीलैंड को लगातार दो झटके लगे और निकोल्स के अलावा मिचेल सैंटनर (17) भी पवेलियन लौटे। इसके बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम (105 रन, 74 गेंद, 11 चौके, 3 छक्के) ने धुआंधार पारी खेली और अपना पहला शतक पूरा करने के अलावा टॉम ब्लंडेल के साथ सातवें विकेट के लिए ताबड़तोड़ 148 रन जोड़े। ब्लंडेल ने भी अपने पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली और 57 रन बनाकर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से अभी तक कीमार रोच ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं। उनके अलावा मिगुएल कमिंस और रॉस्टन चेस ने 2-2 और शैनन गैब्रियल एवं जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिया है। वेस्टइंडीज के लिए अब यह टेस्ट बचाना बेहद मुश्किल लग रहा है और उनका सबसे पहला लक्ष्य पारी की हार बचाने का होगा। पहली पारी में जिस तरह की बल्लेबाजी उन्होंने की थी, उस हिसाब से इस टेस्ट के तीसरे दिन ही खत्म होने की पूरी संभावना है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज - 134 न्यूजीलैंड - 447/9 (कोलिन डी ग्रैंडहोम 105, रॉस टेलर 93, हेनरी निकोल्स 67, टॉम ब्लंडेल 57*)