वेलिंगटन में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 214/2 रन बना लिए हैं। क्रेग ब्रैथवेट 79 और शाई होप 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं। किरोन पावेल 40 जबकि शिरोन हेटमयर 66 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी न्यूजीलैंड से पहली पारी के आधार पर 172 रन पीछे है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी 520/9 पर घोषित की। कल के स्कोर 447/9 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने आज के खेल में 73 रन और बनाए। इसी बीच टॉम ब्लंडेल ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार शतक जड़ा। वो 107 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट (18) के साथ मिलकर 10वें और आखिरी विकेट के लिए 78 रनों की अहम साझेदारी की। कीवी टीम की तरफ से कोलिन डी ग्रैंडहोम (105), रॉस टेलर (93) ने शानदार पारियां खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। ग्रैंडहोम ने सिर्फ 71 गेंदों में शतक लगाया और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह नौवां सबसे तेज़ शतक है। सबसे तेज़ शतक का विश्व रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ही ब्रेंडन मैकलम (54 गेंद) के नाम है। वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज की पहली पारी 134 रनों पर समाप्त हुई थी, इस तरह से न्यूजीलैंड को पहली पारी में वेस्टइंडीज के ऊपर 386 रनों की बड़ी बढ़त मिली। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में ठोस शुरुआत की। सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, इसके बाद दूसरा विकेट 166 के स्कोर पर गिरा, लेकिन यहां से ब्रैथवेट और शाई होप ने कैरेबियाई टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। वेस्टइंडीज को अब यहां से अगर इस मैच में वापसी करना है तो क्रेग ब्रैथवेट और शाई होप को लंबी पारी खेलना होगा। अभी भी वो न्यूजीलैंड से पहली पारी के आधार पर काफी पीछे हैं। संक्षिप्त स्कोर वेस्टइंडीज पहली पारी 134, दूसरी पारी 214/2 न्यूजीलैंड पहली पारी 520/9