New Zealand Women और India Women (NZ-W vs IN-W) के बीच 15 फरवरी को क़्वींसटाउन में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। 2022 महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जिसमें उन्हें पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलने हैं।
पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रनों से हराया था, वहीं 9 फरवरी को टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया था।
NZ-W vs IN-W के बीच दूसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
New Zealand Women
सोफी डिवाइन (कप्तान), केटी मार्टिन, सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, ब्रूक हैलीडे, एमी सैटर्थवेट, एमिलिया केर, हेली जेन्सेन, जेस केर, ली ताहुहु, हन्नाह रोव
India Women
मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष, हरमनप्रीत कौर, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, पूजा वस्त्रकर, झूलन गोस्वामी
मैच डिटेल
मैच - New Zealand Women vs India Women
तारीख - 15 फरवरी 2022, 3.30 AM IST
स्थान - जॉन डेविस ओवल, क़्वींसटाउन
पिच रिपोर्ट
जॉन डेविस ओवल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 230 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
NZ-W vs IN-W के बीच दूसरे वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: ऋचा घोष, सूजी बेट्स, यस्तिका भाटिया, मिताली राज, सोफी डिवाइन, एमिलिया केर, एमी सैटर्थवेट, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकर, जेस केर
कप्तान - सूजी बेट्स, उपकप्तान - दीप्ति शर्मा
Fantasy Suggestion #2: ऋचा घोष, सूजी बेट्स, शैफाली वर्मा, मिताली राज, ली ताहुहु, एमिलिया केर, एमी सैटर्थवेट, दीप्ति शर्मा, हेली जेन्सेन, पूजा वस्त्रकर, जेस केर
कप्तान - एमिलिया केर, उपकप्तान - मिताली राज