आयरलैंड के डब्लिन में खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। हालांकि अंकों के आधार पर न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पीछे छोड़ा और त्रिकोणीय श्रृंखला पर कब्ज़ा किया। श्रृंखला खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के 4 मैचों के बाद 12 अंक थे, वहीं बांग्लादेश के 4 मैचों के बाद 10 अंक थे। बांग्लादेश को यहाँ आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच रद्द होने का नुकसान हुआ और इसी वजह से कीवी टीम ने श्रृंखला जीत ली। अपने देश से बाहर बांग्लादेश की ये न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और ल्युक रोंकी (2) के रूप में पहली सफलता उन्हें काफी जल्दी मिल गई। इसके बाद टॉम लैथम (84) ने नील ब्रूम (63) के साथ 133 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। बांग्लादेश ने यहाँ से शानदार वापसी की और रॉस टेलर (60*) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 270/8 का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान मशरफे मोर्तज़ा, शाकिब अल हसन और नासिर होसैन ने 2-2 और मुस्ताफिजुर रहमान एवं रूबल होसैन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही और सौम्य सरकार (0) पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद तमीम इकबाल (65) ने सब्बीर रहमान (65) के साथ 136 रन जोड़े। न्यूजीलैंड ने 27 ओवरों के बाद वापसी की कोशिश की और 39वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 199/5 कर दिया। मोसद्देक होसैन (10) और शाकिब अल हसन (19) आउट हो चुके थे। मैन ऑफ़ द मैच मुशफिकुर रहीम (45*) ने महमुदुल्लाह (46*) के साथ नाबाद और तेज़ 72 रन जोड़े और बांग्लादेश को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। न्यूजीलैंड की तरफ से जीतन पटेल ने 2 और हैमिश बेनेट एवं मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिया। आयरलैंड की टीम श्रृंखला में 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने 4 मैचों में एक शतक और 2 अर्धशतक के साथ 257 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वॉर्म-अप मैचों में हिस्सा लेंगी। वॉर्म-अप मैचों में बांग्लादेश का सामना 27 मई को पाकिस्तान और 30 मई को भारत से होगा। न्यूजीलैंड की टीम 28 मई को भारत और 30 मई को श्रीलंका के विरुद्ध अभ्यास मैच खेलेगी। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड: 270/8 (लैथम 84, ब्रूम 63, टेलर 60*) बांग्लादेश: 271/5 (तमीम 65, सब्बीर 65, महमुदुल्लाह 46*, मुशफिकुर रहीम 45*)