न्यूजीलैंड महिला टीम ने डब्लिन में आयरलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 400 का स्कोर बनाकर एक जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अभी तक सिर्फ चार बार ही 400 का स्कोर बना है, जिसमें तीन बार न्यूजीलैंड और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने यह आंकड़ा पार किया है। पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 490 का रिकॉर्ड स्कोर बनाने वाली न्यूजीलैंड ने आज 418 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम सिर्फ 112 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड ने मैच 306 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में रनों के हिसाब से यह पांचवीं सबसे बड़ी जीत है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और सोफी डीवाइन ने 61 गेंदों में 13 चौके एवं 6 छक्कों की मदद से 108 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनके अलावा मैडी ग्रीन ने 50, कप्तान एमी सेथरवेट ने 48, ऐना पीटरसन ने 46 और बर्नाडाइन बेज़ुईडेनहूट ने 43 रनों की पारी खेली। कारा मरे ने 8 ओवर में 96 रन देकर दो विकेट लिए और एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में दो दिन पहले विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद आज उन्होंने लिस्ट में तीसरा स्थान भी हासिल किया। लारा मारिट्ज़ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। एक बार फिर से विशाल लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की टीम 35.3 ओवर में सिर्फ 112 रन बनाकर ढेर हो गई। कप्तान लौरा डेलानी ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाये, लेकिन आयरलैंड की आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकीं। न्यूजीलैंड की तरफ से ली तहुहू, होली हडलस्टन, एमेलिया केर और ऐना पीटरसन ने 2-2 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है और तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 13 जून को खेला जाएगा। गौरतलब है कि एकदिवसीय सीरीज से पहले हुए एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 10 विकेट से हराया था। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड: 418 (सोफी डीवाइन 108, लारा मारिट्ज़ 4/58) आयरलैंड: 112 (लौरा डेलानी 33, ऐना पीटरसन 2/12)