ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय के लिए न्यूजीलैंड ने स्पिनर इश सोढ़ी को किया टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चेपल-हेडली ट्रॉफी के तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट चयनकर्ताओं ने स्पिनर इश सोढ़ी को अपनी टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस बात की पुष्टि शुक्रवार को की है। न्यूजीलैंड के राष्ट्रिय क्रिकेट चयनकर्ता गेविन लोरसन ने एक पत्रकार वार्ता में बताया "हेमिल्टन क्रिकेट ग्राउंड की पिच का हाल देखकर लगता है जैसे यहां स्पिनरों को मदद मिलने की पूरी-पूरी उम्मीद है, अगर सच कहूं तो यहां पहले से ही स्पिनरों को मदद मिलती आई है और इस बात का गवाह इतिहास भी रहा है, इसलिए हमने स्पिनर के रूप में इश सोढ़ी को अपनी टीम में चयनित किया है" इसके बाद उन्होंने कहा "हम पहले से ही अपनी टीम में दो विशेषज्ञ स्पिनरों को खिलाना चाहते थे, हेमिल्टन की पिच पर इश सोढ़ी पहले से ही कामयाब रहे हैं, अब यह तो पिच देखने के बाद कोच माइक हेसन और कप्तान केन विलियम्सन पर ही निर्भर करेगा कि न्यूजीलैंड की प्लेइंग एलेवन में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल होंगे" आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की बिग बेश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए स्पिनर इश सोढ़ी ने सिडनी थंडर टीम के खिलाफ एक मुकाबले में 11 रन देकर शानदार 6 विकेट चटकाए थे। यह भी पढ़िए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में नहीं खेल पाएंगे चोटिल मार्टिन गप्टिल इससे पेहले सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्तिल के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड चयनकर्ताओं ने अपनी टीम में बल्लेबाज़ डीन ब्रोनली को शामिल किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सीरीज के पहले मैच के दौरान चोटिल हुए न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल ने उस मैच में 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को बेहतरीन सहारा प्रदान किया था। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मैच 5 फ़रवरी को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था जो बिना किसी निर्णय के समाप्त हुआ था। इससे पहले न्यूजीलैंड सीरीज का एक मैच जीतकर 1-0 से आगे बना हुआ है।