ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को हैमिल्टन में खेले गए चैपल-हैडली सीरीज के तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने कब्ज़े में कर लिया। इससे पहले सीरीज के दूसरे मैच में बारिश होने के कारण कोई निर्णय नहीं निकल सका था। आपको बता दें कि अपने आखिरी 8 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में यह ऑस्ट्रेलिया की सातवीं शर्मनाक हार है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने आखिर के आठ एकदिवसीय मुकाबलों में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। अब ऐसे में अपने समय की सबसे खरतनाक टीम रही ऑस्ट्रेलिया को अपने समर्थकों और मीडिया की मार झेलनी तो लाज़मी है ही। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया को इस महीने भारतीय दौरे पर आना है वहीँ ऑस्ट्रेलिया इस हार का ग़म भुलाकर भविष्य के क्रिकेट पर ध्यान देना चाहेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत के बाद क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गजों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस ने भी ट्विटर के ज़रिये अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। आइये डालते हैं उनपर एक नज़र:
Series winning performances from @RossLTaylor and @trent_boult - outstanding work lads and all the @BLACKCAPS#NZvAUS#ChappellHadlee
— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) 5 February 2017
YES BOYS! @BLACKCAPS lads getting the job done. @RossLTaylor awesome @trent_boult brilliant, congrats all involved with the series win — Luke Ronchi (@ronchi04) 5 February 2017
Another very good performance from NZ today in the final ODI against Aus. ? match winning ? from @RossLTaylor — Michael Clarke (@MClarke23) 5 February 2017
Boult is what happens if Steyn bowled with the left arm — New Zeadennis (@DennisCricket_) 5 February 2017
Australian team's performance without Warner is getting so bad that even Ross Taylor managed to score a century #NZvAUS — Shashi (@AllTimeBakchod) 5 February 2017
To lose the Chappell Hadlee trophy may be a misfortune To lose the number 1 ranking as well looks like carelessness...#nzvaus — Innocent Bystander (@InnoBystander) 5 February 2017
Australia never won a single away game in Last 8 International Games Australia fans: ?? Next away series in India Australia fans: ??
— Broken Cricket (@BrokenCricket) 5 February 2017
इस मैच में पहले रॉस टेलर (107) के एकदिवसीय करियर के शानदार 16वें शतक और उसके बाद ट्रेंट बोल्ट (33-6) की एकदिवसीय करियर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम का एकदिवसीय सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ़ कर दिया था।