ऑकलैंड में चल रहे पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं और अभी भी वो न्यूजीलैंड से 237 रन पीछे है। डेविड मलान 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कल खेल का आखिरी दिन है और न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट निकालकर इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी। कल बारिश के कारण महज 17 गेंदों का खेल हो पाया था। कल के स्कोर 233/4 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी 427/8 पर घोषित की और 369 रनों की विशाल बढ़त ली। हेनरी निकोल्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 145 रन बनाए। कोलिड डी ग्रांडहोम ने 29 और टिम साउदी ने 25 रनों का योगदान दिया। इससे पहले केन विलियमसन ने भी शतक जड़ा था। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और अनुभवी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मार्क स्टोनमैन और कप्तान जो रूट ने दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। मार्क स्टोनमैन 55 रन बनाकर आउट हुए। जो रूट 51 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। उनके आउट होने के बाद चौथे दिन के खेल के समाप्ति की घोषणा कर दी गई। कल खेल के आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम पूरा दिन निकालकर हार से बचने की पूरी कोशिश करेगी, वहीं कीवी टीम जल्दी-जल्दी विकेट लेकर जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। आपको बता दें पहली पारी में इंग्लैंड की टीम महज 58 रनों पर आउट हो गई थी। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: पहली पारी 58/10, दूसरी पारी: 132/3 (मार्क स्टोनमैन 55, जो रूट 51, ट्रेंट बोल्ट 24/2)