इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में चल रहे पहले डे-नाइट टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश की वजह से तीसरे दिन महज 17 गेंद ही फेंकी जा सकी जिस पर न्यूजीलैंड ने 4 रन बनाए। न्यूजीलैंड की कुल बढ़त अब 175 रनों की हो चुकी है। कल दूसरे दिन का खेल भी बारिश की वजह से महज 23 ओवरों का हो पाया था। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर 229/4 से आगे खेलना शुरु किया और कल के नाबाद बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनका छठा टेस्ट अर्धशतक है। आज के खेल में 2.5 ओवर ही फेंके गए थे कि तभी बारिश फिर से शुरु हो गई और लगातार होती रही। इसके बाद खेल शुरु ही नहीं हो पाया। खेल रोके जाने तक न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए थे और पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से अब तक 175 रनों की बढ़त बना ली है। हेनरी निकोल्स 52 और बीजे वाटलिंग 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अगर न्यूजीलैंड को यहां से ये मैच जीतना है तो अगले दो दिनों का खेल होना बेहद ही जरुरी है।
गौरतलब है पहली पारी में इंग्लैंड की टीम मात्र 58 रनों पर सिमट गई थी। 130 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में इंग्लिश टीम इतने कम स्कोर पर आउट हुई थी। इससे पहले 1888 में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूनतम स्कोर पर आउट हुई थी। ट्रेंट बोल्ट ने 6 और टिम साउदी ने 4 विकेट निकालकर इंग्लिश पारी को समेट दिया था। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि कीवी टीम इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगी लेकिन बारिश की वजह से 2 दिनों का खेल काफी बाधित हुआ है और अब इंग्लैंड की टीम इस मैच को बचा सकती है। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 58/10 (क्रेग ओवरटन 33*, ट्रेंट बोल्ट 32/6)