न्यूजीलैंड ने बारिश से बाधित दूसरे वन-डे में भी पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त प्राप्त कर ली है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 246 रन बनाए, जवाब में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मिले 151 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने 24वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तानी टीम का पहला विकेट 5 रन पर इमाम उल हक़ (2) के रूप में गिरा, उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने मुनरो के हाथों कैच कराया। इसके बाद अजहर अली (6) और बाबर आजम (10) के विकेट भी गिर गए और स्कोर 39/3 हो गया। इसके बाद मोहम्मद हफीज (60) ने शोएब मलिक (27) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़े, तभी मलिक भी एस्टल टॉड का शिकार बन गए। निचले क्रम में शादाब खान ने 52 रनों की संयमित पारी खेली और उनके साथ हसन अली ने 31 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के लगाकर 51 रन बनाए और टीम का स्कोर 9 विकेट पर 246 रन पर पहुँचाया। न्यूजीलैंड के लिए फर्ग्युसन ने 3 तथा साउदी और एस्टल ने 2-2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मुनरो शून्य कि निजी स्कोर पर मोहम्मद आमिर का शिकार हुए। इसके बाद विलियमसन (19) के साथ मिलकर गप्टिल ने टीम का स्कोर 47 रन तक पहुंचा दिया, इसी वक्त विलियमसन भी चलते बने। 14 ओवर में 64/2 के स्कोर के समय बारिश आ गई और लक्ष्य को छोटा करते हुए 25 ओवर में 151 रन कर दिया गया और इसे प्राप्त करने के लिए गप्टिल ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 71 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों से नाबद 86 रन बनाए और टीम को चौबीसवें ओवर में जीत दिला दी। उनके साथ रॉस टेलर ने भी 43 गेंदों पर नाबाद 45 रनों की पारी खेली। गप्टिल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान: 246/9 (हफीज 60, फर्ग्युसन 39/3)
न्यूजीलैंड: 151/2 (गप्टिल 86*, आमिर 18/1)
बारिश के बाद न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 25 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य मिला, जो उन्होंने 24वें ओवर में प्राप्त कर लिया।