NZvPAK: डकवर्थ लुईस नियम से न्यूजीलैंड ने पहले वन-डे में पाकिस्तान को 61 रनों से हराया

वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बारिश से प्रभावित पहले वन-डे में न्यूजीलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 61 रनों से जीत दर्ज कर ली। इस तरह मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 315 रन बनाए, जवाब में पाक ने इकतीसवें ओवर तक 6 विकेट पर 166 रन बनाए तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। निर्धारित समय तक बारिश नहीं रुकने पर डकवर्थ लुईस नियम से कीवी टीम को विजेता घोषित कर दिया गया।

पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जो बिल्कल गलत साबित हुआ। गप्टिल (48) और कॉलिन मुनरो (58) ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। इसके बाद रॉस टेलर 12 रन बनाकर आउट हो गए। अच्छी शुरुआत का फायदा उठाते हुए कप्तान केन विलियमसन ने विकेट के चारों तरफ आकर्षक शॉट लगाते हुए कीवी टीम की पारी आगे बढाई और एक बेहतरीन शतक (115) लगाया। अंतिम ओवरों में हेनरी निकोल्स ने 43 गेंदों पर ताबड़तोड़ 50 रन बनाकर टीम का स्कोर 7 विकेट पर 315 रन पर पहुँचाया। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने 61 रन देकर 3 विकेट झटकने में सफलता प्राप्त की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान का शुरूआती विकेट अजहर अली (6) के रूप में गिरा, उन्हें टिम साउदी ने बोल्ड किया। इसके बाद बाबर आजम भी शून्य पर चलते बने। कुछ देर में मोहम्मद हफीज भी 1 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए। शोएब मलिक (13) भी कुछ खास नहीं कर पाए। 54 रनों पर 5 विकेट खोकर पाकिस्तान मुश्किल में थी लेकिन फखर जमान ने एक छोर थामे रखा और अर्धशतक जमाने के बाद खेलते रहे। 31वें ओवर की पहली गेंद डालने के बाद बारिश शुरू हो गई, इस समय पाक का स्कोर 6 विकेट पर 166 रन था। जमान 83 और फहीम अशरफ 17 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन बारिश नहीं रुकने के कारण न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से विजेता घोषित किया गया। साउदी ने 3 विकेट चटकाए। विलियमसन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

न्यूजीलैंड: 315/7 (विलियमसन 115, हसन अली 61/3)

पाकिस्तान: 166/6 (जमान 83*, साउदी 22/3)

डकवर्थ लुईस नियम से न्यूजीलैंड 61 रनों से जीता'