वेलिंग्टन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड टीम को पहली पारी में 268 रनों पर समेट दिया है। इससे पहले मेहमान टीम की तरफ से बल्लेबाज़ हेनरी निकोल्स (118) ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो सका। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने 24/2 रन बना लिए थे। मेजबान टीम की तरफ से हाशिम आमला (0*) और कगिसो रबाडा (8*) रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए थे। इससे पहले दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया जिसके बाद मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके शुरूआती 4 विकेट मात्र 73 रनों के अंतर्गत ही गिर गए। न्यूजीलैंड टीम को सबसे पहला झटका टॉम लाथम (8) के रूप में लगा उनको तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल ने डीन एल्गर के हाथों कैच आउट कराया। उनके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे कप्तान केन विलियमसन (2) भी ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाए और उनको तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने पगबाधा कर वापस पवेलियन की राह दिखाई। यह तीसरा मौका था जब कगिसो रबाडा ने केन विलियमसन को टेस्ट क्रिकेट में अपना शिकार बनाया। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाज़ हेनरी निकोल्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया। उन्होंने संभल कर खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी मज़बूत गेंदबाज़ी आक्रामण का सामना किया। उनको स्पिन ऑलराउंडर जीन पॉल डुमिनी ने बोल्ड कर अपना शिकार बनाया। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ जीत रावल (36), विकेट-कीपर बीजे वॉटलिंग (34) और गेंदबाज़ टिम साउथी (27) ने भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जीन पॉल डुमिनी ने लिए, उन्होंने न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा मोर्ने मोर्कल, कगिसो रबाडा और स्पिनर केशव महाराज को 2-2 विकेट हासिल हो सके। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। न्यूजीलैंड के 268 रनों के जवाब में मेजबान टीम ने अपने शुरूआती दो विकेट काफी जल्दी गंवा दिए। मेहमान टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में ही वापस पवेलियन की राह दिखाई। दक्षिण अफ़्रीकी दोनों सलामी बल्लेबाजों डीन एल्गर (9) को कोलिन डी ग्रांडहोम और स्टीफन कुक (3) को टिम साउथी ने अपना अपना शिकार बनाया। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। स्कोर-कार्ड: न्यूजीलैंड पहली पारी: 268/10 दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 24/2