न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने 349/9 रन बना लिए थे। दिन के खेल की समाप्ति तक वर्नो फिलैंडर (36*) और मोर्ने मोर्केल (31*) क्रीज़ पर जमे हुए थे। दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 81 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। जबकि मेहमान टीम का अभी एक विकेट और शेष है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की तरफ से विकेट-कीपर बल्लेबाज़ डी कॉक (91) और बल्लेबाज़ टेम्बा बवुमा (89) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। इन दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी बनी जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मेहमान टीम के खिलाफ बढ़त हासिल की। आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से यह सातवें विकेट की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। एक समय मेहमान टीम ने न्यूजीलैंड गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए थे, जहां मेजबान टीम के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ़्रीकी टीम के 6 बल्लेबाजों को मात्र 94 रनों के अंतर्गत ही वापस पवेलियन भेज दिया था। लेकिन इसके बाद डी कॉक और टेम्बा बवुमा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को महत्वपूर्ण सहारा प्रदान किया। इन दोनों के अलावा मेहमान टीम की तरफ से ऑलराउंडर वर्नो फिलैंडर और तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल ने अंत तक शंघर्ष करते हुए आखिरी विकेट के लिए 47* रनों की नाबाद साझेदारी निभाई और दिन के खेल के अंत में दोनों ही बल्लेबाज़ नाबाद पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन डी ग्रांडहोम और नील वेगनर को 3-3, जबकि टिम साउथी को 2 और जेम्स निशम को 1 विकेट हासिल हो सके। इससे पहले दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया जिसके बाद मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके शुरूआती 4 विकेट मात्र 73 रनों के अंतर्गत ही गिर गए थे। लेकिन उसके बाद न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाज़ हेनरी निकोल्स (118) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया था। जिसकी बदौलत मेजबान टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में कामयाब हो सकी थी। आपको बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। स्कोर-कार्ड: न्यूजीलैंड पहली पारी: 268/10 दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 349/9