रॉस टेलर और ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिताई चैपल-हैडली सीरीज

हैमिलटन के खूबसूरत सेडन पार्क मैदान पर खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने इस मैच को जीतकर चैपल-हैडली सीरीज को 2-0 से अपने कब्ज़े में ले लिया। इससे पहले सीरीज का दूसरा मैच वर्षा प्रभावित रहा था जो अनिर्णायक समाप्त हुआ था। पहले रॉस टेलर (107) के एकदिवसीय करियर के शानदार 16वें शतक और उसके बाद ट्रेंट बोल्ट (33-6) की एकदिवसीय करियर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम का एकदिवसीय सीरीज में सूपड़ा साफ़ कर दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां कप्तान केन विलियम्सन के इस फैसले के बाद कीवियों ने अपना पहला विकेट 6 के निजी स्कोर पर गवां दिया था। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने सलामी बल्लेबाज़ टॉम लाथम (0) को जोश हेज़लवुड के हाथों कैच आउट कराकर कीवियों को पहला झटका दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान केन विलियम्सन (37) ने चोटिल मार्टिल गप्टिल की जगह शामिल किए गए सलामी बल्लेबाज़ डीन ब्राउनली (63) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। यह भी पढ़ें: प्रीटोरियस और डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज में दिलाई अजय बढ़त मेहमानों को दूसरा झटका कप्तान केन विलियमसन के रूप में लगा जिनको पैट कमिंस ने विकेटकीपर पीटर हैंडस्कोम्ब के हाथों कैच आउट कराया। उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रॉस टेलर ने शानदार शतक जमाते हुए अपनी टीम के स्कोर को 281 रन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इतना ही नहीं रॉस टेलर इस शतक की बदौलत न्यूजीलैंड की तरफ से एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज़ नाथन एस्टल के बराबर पहुँच गए। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में 16 शतक लगाए हैं। जवाब में न्यूजीलैंड के दिए 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। मेजबानों को पहला झटका सम्मानजनक 44 रनों के योग पर लगा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज़ शॉन मार्श (22) बने, जो रन आउट हुए। कंगारुओं की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच (56) ने बनाए। उनके अलावा विकेट-कीपर बल्लेबाज़ पीटर हैंडस्कोम्प (53) ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी 47 ओवर खेलकर 257 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। साथ ही न्यूजीलैंड ने इस मैच को 24 रनों से जीतकर चैपल-हैडली ट्रॉफी को अपने कब्ज़े में कर लिया। अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर के किसी भी मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल डालने वाले तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को उनके 6 विकेट के लिए मैन ऑफ़ द मैच के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। स्कोर-कार्ड: टॉस- न्यूजीलैंड (बल्लेबाजी) न्यूजीलैंड: 281/9 (50 ओवर) ऑस्ट्रेलिया: 257/10 (47 ओवर) परिणाम: न्यूजीलैंड 24 रनों से जीता, 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज को 2-0 से किया अपने कब्ज़े में

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications