"IPL से मेरा करियर पटरी पर लौटा, CPL उसे अलग स्‍तर तक ले जा सकता है", कैरेबियाई खिलाड़ी का बयान

Trinbago Knight Riders v St Lucia Zouks - 2019 Hero Caribbean Premier League (CPL)
ओबेद मैकॉय को आगामी सीपीएल में बारबाडोस रॉयल्‍स के खिताब जीतने का भरोसा है

वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय (Obed McCoy) को आगामी कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Carribean Premier League) में बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इस साल सीपीएल में बारबाडोस रॉयल्‍स (Barbados Royals) का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।

Ad

ध्‍यान दिला दें कि मैकॉय ने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 35 विकेट लिए हैं। उन्‍होंने आईपीएल 2022 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया था। पता हो कि राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल 2022 के फाइनल में प्रवेश किया था, जहां हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली गुजरात टाइटंस से उसे शिकस्‍त मिली थी। रॉयल्‍स की टीम दूसरा खिताब जीतने से चूकी थी।

ओबेद मैकॉय ने सीपीएल सीजन की शुरुआत से पहले कहा, 'यह निश्चित ही मेरे लिए नई फ्रेंचाइजी है, लेकिन मैंने टीम में खुद को अच्‍छी तरह स्‍थापित किया क्‍योंकि यहां कुछ जाने पहचाने चेहरे हैं। ऐसा लग रहा है कि आईपीएल से ही यह जारी है। मैं खुश हूं कि फ्रेंचाइजी ने मुझ पर विश्‍वास जताया। मुझे यहां घर जैसा महसूस हो रहा है और मुझे विश्‍वास के साथ मैच खेलने में मदद मिलेगी।'

ओबेद मैकॉय को उम्‍मीद है कि बारबाडोस रॉयल्‍स की टीम सीपीएल खिताब जीतने में कामयाब रहेगी। उन्‍होंने कहा, 'हम यहां कैरेबियाई प्रीमियर लीग जीतने आएं हैं और मेरी योजना मैदान में जाकर विकेट लेने की है ताकि टीम को जीत दिलाने में योगदान दे सकूं।'

बारबाडोस रॉयल्‍स को सीपीएल में अपने अभियान की शुरुआत सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ करनी है। मैकॉय ने कहा कि उनकी टीम का प्रत्‍येक खिलाड़ी अपनी भूमिका निभाने पर ध्‍यान देगा।

25 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, 'कैरेबियाई में ज्‍यादातर पिचें स्पिनर्स के लिए मददगार हैं, तो मेरे ख्‍याल से उनकी प्रमुख भूमिका होगी। मेरे ख्‍याल से बल्‍लेबाजों के लिए पिच पर टिकना अहम होगा ताकि जमने के बाद खुलकर अपने शॉट्स खेल सके। वहीं गेंदबाजी टीम के लिए बीच के ओवर महत्‍वपूर्ण होंगे। हमें हर बार परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालकर खेलने की जरुरत है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications