भारत के खिलाफ टॉप 6 व्यक्तिगत वनडे स्कोर

जब वनडे क्रिकेट में उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर की बात आती है तो टीम इंडिया इस सूची में पूरी तरह से हावी है। पहले 7 सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर में 4 भारत के हैं और वे वास्तव में अन्य सभी देशों को पछाड़ते नजर आते हैं। 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाते हुए भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने। अभी तक केवल 6 बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में 200 का आंकड़ा पार करने में सफल हुए हैं। रोहित शर्मा ने अपने करियर में तीन बार दोहरा शतक जड़ा है और वीरेंदर सहवाग के नाम पर भी 1 दोहरा शतक दर्ज है। 2014 में रोहित द्वारा श्रीलंका के खिलाफ बनाया गया 264 का स्कोर एक खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक एकदिवसीय व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बना हुआ है। व्यक्तिगत स्कोर की सूची में भारतीयों के स्पष्ट प्रभुत्व के साथ यह देखा जाना बाकी है कि किसने शक्तिशाली भारतीय पक्ष के खिलाफ एक पारी में सबसे अधिक रन बनाए हैं। बहुत से खिलाड़ी भारत के खिलाफ बड़ी संख्या में रन बनाने में सक्षम नहीं हुए हैं लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ जमकर रन बनाये हैं। यहां हम वनडे इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ बने शीर्ष 6 व्यक्तिगत स्कोर के बारें में बतायेंगे-

#6 एंड्रू स्ट्रॉस 158 (2011)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, एक उत्तम दर्जे के बाएं हाथ के खिलाड़ी को खेल के प्रति उनकी रचनात्मक दृष्टिकोण के लिए सराहा जाता था। स्ट्रॉस तब खड़े हुए जब इंग्लैंड को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी और एक ऐसा समय 2011 विश्व कप में था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने सचिन तेंदुलकर के शतक के मदद से 329 रन बनाए। इंग्लैंड ने लक्ष्य का जबरदस्त पीछा किया जिसमें स्ट्रॉस ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 जड़ डाला। दो देशों के बीच लड़ाई बेहद दिलचस्प थी, जिसमें से दोनों ने मैच पर अपनी पकड़ बनाये रखी थी। मैच को शानदार ऑलराउंडर खेल के लिए याद किया जाता है और अंत में हारने के लिए कोई भी तैयार नहीं था और हुआ भी वही। हालांकि मैच एक टाई में समाप्त हुआ, फिर भी मैच अपने एक्शन, रोमांच और एंड्रयू स्ट्रॉस की महान पारी के लिए याद किया गया। यह वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के खिलाड़ी द्वारा उच्चतम स्कोर था।

#5 तिलकरत्ने दिलशान 160 (2009)

2009 में भारत और श्रीलंका ने अपना सबसे यादगार वनडे में से एक खेला था। राजकोट में उपमहाद्वीप दिग्गजों के बीच भिड़ंत देखने को मिसी। पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए वीरेंदर सहवाग के 146 रनों की बदौलत 414 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद दूसरी पारी में श्रीलंका आक्रामक रूप से उतरा और अपने सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान पर अच्छी शुरुआते देने के लिए भरोसा जताया और उसने सम्मानपूर्वक उसका आदर किया। इस श्रीलंकाई ने हरभजन सिंह द्वारा आउट किये जाने के पहले ताबड़तोड़ 160 रनों की पारी खेली। दिलशान की इस खतरनाक पारी में 20 चौके और 3 छक्के शामिल थे, 160 रनों तक पहुंचने में उनका स्ट्राइर रेट 130 का रहा। श्रीलंका एक यादगार जीत से दूर रह गया क्योंकि 411 रनों पर उनकी पारी समाप्त हो गयी और वह यह मैच सिर्फ 3 रनों से हार गये। यह वनडे के उच्चतम स्कोर में से एक था।

#4 तिलकरत्ने दिलशान 160 (2012)

श्रीलंका-भारत का यह मैच होबार्ट में 2012 में खेला गया था। कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के फाइनल में जगह बनाने के लिए दो उपमहाद्वीप दिग्गज फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खड़े होने के लिए एक-दूसरे से संघर्ष कर रही थी। दिलशान ने एक और शानदार पारी खेली और उनके द्वारा बनाये गये बेहतरीन 160 रनों के साथ श्रीलंका ने कुल 320-4 रनों का स्कोर बोर्ड पर टांगा। दिलशान श्रीलंका की आधी से ज्यादा की पारी में खड़े रहे और उन्होंने अपने पिछले 160 रनों के बेस्ट स्कोर के बराबर आ गये जो उन्होंने इसी विपक्ष के खिलाफ खड़ा किया था। दिलशान ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाये किया व उनकी पारी में 3 छक्के और 11 चौके शामिल थे। हालांकि भारत ने मैच जीता था क्योंकि विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए शानदार शतक बनाया था लेकिन दिलशान की पारी वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ लगायी गयी शीर्ष पारियों में से एक रही।

#3 उपुल थरंगा 174* (2013)

ऐसा लगता है कि श्रीलंका के बल्लेबाजों की भारत के खिलाफ उच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने की होड़ लगी रहती है और इसी क्रम में एक और श्रीलंकाई बल्लेबाज शामिल हैं। 2013 में भारत, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें कैरेबियन द्वीपों में खेले जाने वाले त्रिकोणीय श्रृंखला में शामिल थी। किंग्स्टन में खेले गये सीरीज के एक मैच में भारत और श्रीलंका के एक-दूसरे के सामने थे, जहां श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने अद्भुत 174* रन जड़ते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना डाला और 50 ओवरों की समाप्ति तक श्रीलंका ने स्कोर बोर्ड पर 348-1 रन बना डाले। थरंगा को महेला जयवर्धने का साथ मिला जिन्होंने भी एक शतक बनाया था। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज ने मैदान के चारों तरफ खेलकर भारतीय गेंदबाजों को तहस नहस कर दिया, उनकी इस पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे। मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और श्रीलंका ने 161 रनों से मैच को अपनी मुठ्ठी में कर लिया।

#2 सनथ जयसूर्या 189 (2000)

सूची में एक और श्रीलंकाई। श्रीलंका के तेजतर्रार बल्लेबाज सनथ जयसूर्या सबसे ज्यादा खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाने वाले जयसूर्या के पास कुछ ही ओवरों में खेल का चेहरा बदलने की क्षमता थी। 2000 में भारत और श्रीलंका ने कोका कोला कप के फाइनल में शारजांह में भिड़ंत हुई, इस तारीख को वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारतीय पक्ष द्वारा सबसे शर्मनाक प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है। पहले श्रीलंका ने बल्लेबाजी करते हुए 299-5 रनों का स्कोर बनाकर भारत के सामने मुश्किल लक्ष्य रखा। कोका कोला कप के फाइनल में सनथ जयसूर्या ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अविश्वसनीय 189 रन बनाये। भारत के सामने 300 का लक्ष्य था जिससे वह दिमागी तौर पर पहले हार गये। पूरी की पूरी भारतीय टीम सिर्फ 54 रनों पर ऑल आउट हो गयी और श्रीलंका ने 245 रनों के साथ मैच और कोका कोला कप ट्रॉफी जीत ली। जयसूर्या की इस शानदार पारी ने उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला।


#1 सईद अनवर 194 (1997)

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट की बात की जाती है तो दोनों देशों के दर्शकों के बीच इस खेल को लेकर एक अलग ही माहौल बन जाता है। लेकिन भारत-पाक के बीच 1997 में एक ऐसा मुकाबला चेन्नई में पेप्सी इंडिपेंडेन्स कप के खेला गया जिसमें सईद अनवर ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सईद अनवर की 194 रनों की पारी का रिकॉर्ड 12 सालों तक बना रहा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 327-5 रन बनाए जिसमें सईद अनवर ने उच्चतम व्यक्तिगत वनडे स्कोर का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया था। यह रिकॉर्ड 12 साल से अधिक समय तक खड़ा रहा और आखिरकार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक बनाते हुए इसे तोड़ दिया। इस अवधि के दौरान केवल एक खिलाड़ी ने अनवर के स्कोर से मेल खाया, जब जिम्बाब्वे के चार्ल्स कॉन्वेंट्री ने बांग्लादेश के खिलाफ 194* रन बनाए थे। लेकिन 194 का अनवर का स्कोर वनडे इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर है। पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाज की जमकर खबर लेते हुए मैदान के चारों ओर रनों की बारिश की और लगभग 133 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट पर स्कोर बनाया। उनकी पारी में 22 चौके और 5 छक्के शामिल थे। भारत ने 35 रनों से मैच गंवा दिया और सईद अनवर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। लेखक- संचित ग्रोवर अनुवादक- सौम्या तिवारी

Edited by Staff Editor