#5 तिलकरत्ने दिलशान 160 (2009)
2009 में भारत और श्रीलंका ने अपना सबसे यादगार वनडे में से एक खेला था। राजकोट में उपमहाद्वीप दिग्गजों के बीच भिड़ंत देखने को मिसी। पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए वीरेंदर सहवाग के 146 रनों की बदौलत 414 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद दूसरी पारी में श्रीलंका आक्रामक रूप से उतरा और अपने सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान पर अच्छी शुरुआते देने के लिए भरोसा जताया और उसने सम्मानपूर्वक उसका आदर किया। इस श्रीलंकाई ने हरभजन सिंह द्वारा आउट किये जाने के पहले ताबड़तोड़ 160 रनों की पारी खेली। दिलशान की इस खतरनाक पारी में 20 चौके और 3 छक्के शामिल थे, 160 रनों तक पहुंचने में उनका स्ट्राइर रेट 130 का रहा। श्रीलंका एक यादगार जीत से दूर रह गया क्योंकि 411 रनों पर उनकी पारी समाप्त हो गयी और वह यह मैच सिर्फ 3 रनों से हार गये। यह वनडे के उच्चतम स्कोर में से एक था।