#4 तिलकरत्ने दिलशान 160 (2012)
श्रीलंका-भारत का यह मैच होबार्ट में 2012 में खेला गया था। कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के फाइनल में जगह बनाने के लिए दो उपमहाद्वीप दिग्गज फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खड़े होने के लिए एक-दूसरे से संघर्ष कर रही थी। दिलशान ने एक और शानदार पारी खेली और उनके द्वारा बनाये गये बेहतरीन 160 रनों के साथ श्रीलंका ने कुल 320-4 रनों का स्कोर बोर्ड पर टांगा। दिलशान श्रीलंका की आधी से ज्यादा की पारी में खड़े रहे और उन्होंने अपने पिछले 160 रनों के बेस्ट स्कोर के बराबर आ गये जो उन्होंने इसी विपक्ष के खिलाफ खड़ा किया था। दिलशान ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाये किया व उनकी पारी में 3 छक्के और 11 चौके शामिल थे। हालांकि भारत ने मैच जीता था क्योंकि विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए शानदार शतक बनाया था लेकिन दिलशान की पारी वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ लगायी गयी शीर्ष पारियों में से एक रही।