#3 उपुल थरंगा 174* (2013)
ऐसा लगता है कि श्रीलंका के बल्लेबाजों की भारत के खिलाफ उच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने की होड़ लगी रहती है और इसी क्रम में एक और श्रीलंकाई बल्लेबाज शामिल हैं। 2013 में भारत, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें कैरेबियन द्वीपों में खेले जाने वाले त्रिकोणीय श्रृंखला में शामिल थी। किंग्स्टन में खेले गये सीरीज के एक मैच में भारत और श्रीलंका के एक-दूसरे के सामने थे, जहां श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने अद्भुत 174* रन जड़ते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना डाला और 50 ओवरों की समाप्ति तक श्रीलंका ने स्कोर बोर्ड पर 348-1 रन बना डाले। थरंगा को महेला जयवर्धने का साथ मिला जिन्होंने भी एक शतक बनाया था। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज ने मैदान के चारों तरफ खेलकर भारतीय गेंदबाजों को तहस नहस कर दिया, उनकी इस पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे। मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और श्रीलंका ने 161 रनों से मैच को अपनी मुठ्ठी में कर लिया।