6 वनडे मैच जिसमें सबसे ज्यादा छक्के लगे

6 वनडे मैच जिसमें सबसे ज्यादा छक्के लगे (Photo - BCCI)
6 वनडे मैच जिसमें सबसे ज्यादा छक्के लगे (Photo - BCCI)

# 38 (भारत vs ऑस्ट्रेलिया, 2013)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

2 नवंबर 2013 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बैंगलोर में खेला गया। रोहित शर्मा ने इसी मैच में पहली बार दोहरा शतक लगाया था और अपनी 209 रनों की पारी में उन्होंने 16 छक्के लगाये थे। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 383/6 का स्कोर बनाया, जिसमें 19 छक्के लगे।

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम जेम्स फॉकनर (73 गेंद 116) के धुआंधार शतक के बावजूद 326 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई पारी में भी 19 छक्के लगे, जिसमें सबसे ज्यादा सात छक्के ग्लेन मैक्सवेल ने लगाए।

# 46 (वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड, 2019)

क्रिस गेल
क्रिस गेल

27 फरवरी 2019 को ग्रेनाडा में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए सीरीज के चौथे वनडे में 46 छक्कों का विश्व रिकॉर्ड बना था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 418/6 का स्कोर बनाया, जिसमें 24 छक्के लगे और सबसे ज्यादा 12 छक्के जोस बटलर (77 गेंद 150) ने लगाये।

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की, लेकिन उनकी पूरी टीम 389 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और वह लक्ष्य से पीछे रह गए। वेस्टइंडीज की पारी में 22 छक्के लगे, जिसमें सबसे ज्यादा 14 छक्के क्रिस गेल (97 गेंद 162) ने लगाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now