वनडे क्रिकेट की रन आउट एकादश पर एक नजर

क्रिकेट के खेल में विकेटों के बीच में दौड़ना काफी अहम होता है। स्ट्राइक जितनी बार रोटेट होती रहेगी, विरोधी खेमे पर दबाव उतना ही ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। हालांकि क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे शानदार खिलाड़ी रहे हैं जिनकी रनिंग काफी निराशाजनक रही है। इसके परिणाम स्वरूप इन खिलाड़ियों को रन आउट होकर अपना विकेट गंवाना पड़ा है। आइए जानते हैं वनडे क्रिकेट में काफी बार रन आउट होने वाले खिलाड़ियों की एकादश के बारे में:

#1 मार्वन अटापट्टू

मार्वन अटापट्टू श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। इन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में 268 मुकाबले खेले हैं और 8529 रन स्कोर किए हैं। वहीं अपने क्रिकेट करियर में मार्वन अटापट्टू 41 बार रन आउट हुए हैं।

#2 मार्क वॉ

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के मार्क वॉ ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर में 244 मुकाबले खेले हैं और 8500 रन स्कोर किए हैं। हालांकि वो वनडे क्रिकेट में 32 बार रन आउट हुए हैं।

#3 राहुल द्रविड़

टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 344 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 10000 से भी ज्यादा रन स्कोर किए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके राहुल द्रविड़ वनडे में 40 मौकों पर रन आउट हुए हैं।

#4 इंजमाम-उल-हक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक काफी सफल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। पाकिस्तान की ओर से 378 वनडे मुकाबले खेलने वाले इंजमाम ने 11739 रन बनाए हैं। वहीं 40 बार इंजमाम रन आउट भी हुए हैं।

#5 मोहम्मद यूसुफ

पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने 288 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं और इनमें 38 बार मोहम्मद यूसुफ रन आउट होकर अपना विकेट गंवा चुके हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में मोहम्मद यूसुफ ने 41.72 की औसत से 9720 रन स्कोर किए हैं।

#6 अर्जुन रणातुंगा

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणातुंगा के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 269 मैचों में 35.85 की औसत से 7456 रन दर्ज हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में अर्जुन रणातुंगा खुद 30 बार रन आउट हुए तो वहीं अपने पार्टनर को उन्होंने 40 बार रन आउट करवाया।

#7 मनोज प्रभाकर

भारतीय क्रिकेट टीम में मनोज प्रभाकर एक शानदार ऑल राउंडर की भूमिका निभाते थे। 130 वनडे मुकाबले खेलते हुए मनोज ने 1858 रन स्कोर किए और साथ ही 157 विकेट भी अपने नाम किए। मनोज 98 पारियों में 18 बार रन आउट हुए।

#8 रॉबिन सिंह

90 के दशक में रॉबिन सिंह टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी थे। भारत के लिए रॉबिन सिंह ने 136 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 2336 रन स्कोर किए। इसके साथ ही उन्होंने 69 विकेट भी हासिल किए। हालांकि 113 पारियों में रॉबिन सिंह ने 20 बार अपना विकेट रन आउट होकर गंवाया।

#9 वसीम अकरम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वसीम अकरम वनडे क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वसीम अकरम के नाम वनडे में 3717 रन और 502 विकेट दर्ज हैं। वहीं अकरम 280 पारियों में 38 बार रन आउट हो चुके हैं।

#10 चमिंडा वास

श्रीलंकाई क्रिकेट के चमिंडा वास ने 322 वनडे और 111 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2000 से ज्यादा रन और 400 विकेट भी हासिल किए हैं। चामिंडा वास वनडे क्रिकेट में 27 बार रन आउट हो चुके हैं।

#11 अनिल कुंबले

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले शानदार गेंदबाजों में गिने जाते। अपने करियर के दौरान अपनी गेंदबाजी के दम पर अनिल कुंबले ने कई मुकाबले भारतीय टीम की झोली में डाले हैं। कुंबले ने भारत के लिए 271 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं और इनमें 337 विकेट भी अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि कुंबले 136 पारियों में 21 बार रन आउट होकर अपना विकेट भी गंवा चुके हैं। लेखक: सुजीत मोहन अनुवादक: हिमांशु कोठारी