वनडे क्रिकेट की रन आउट एकादश पर एक नजर

#8 रॉबिन सिंह

90 के दशक में रॉबिन सिंह टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी थे। भारत के लिए रॉबिन सिंह ने 136 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 2336 रन स्कोर किए। इसके साथ ही उन्होंने 69 विकेट भी हासिल किए। हालांकि 113 पारियों में रॉबिन सिंह ने 20 बार अपना विकेट रन आउट होकर गंवाया।

#9 वसीम अकरम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वसीम अकरम वनडे क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वसीम अकरम के नाम वनडे में 3717 रन और 502 विकेट दर्ज हैं। वहीं अकरम 280 पारियों में 38 बार रन आउट हो चुके हैं।

App download animated image Get the free App now