#2 पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम के पास उमदा किस्म के स्पिन अटैक गेंदबाज़ हैं। यासिर शाह टेस्ट में पाकिस्तान के लिए धमाल मचा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने जो भी वनडे मैच खेले हैं उसमें अच्छा प्रदर्शन किया है। शादाब ख़ान की गेंदबाज़ी में धार साफ़ देखी जा सकती है। वो पूरे संयम के साथ और सटीक ढंग से स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं। वो अपने ‘दूसरा’ गेंद से बल्लेबाज़ों के नाक में दम कर देते हैं। ऑलराउंडर इमाद वसीम भी बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी करने में सहज दिखते हैं। इसके अलावा शोएब मलिक और मोहम्मद हफ़ीज़ भी ऑफ़ स्पिन करने में माहिर हैं। वनडे में पाकिस्तानी स्पिनर्स (जून 2015- जून 2018) इमाद वसीम – मैच - 30 विकेट - 28 औसत - 33.75 इकॉनमी - 4.48 शादाब ख़ान – मैच -17 विकेट - 24 औसत - 28.75 इकॉनमी - 4.92 यासिर शाह – मैच -12 विकेट - 14 औसत - 41.42 इकॉनमी - 5.39