#3 इंग्लैंड
मेज़बान इंग्लैंड के पास भी अच्छे किस्म के स्पिन गेंदबाज़ मौजूद हैं जो अगले वर्ल्ड कप में खेलने के लिए तैयार हैं। इस टीम में आदिल राशिद परंपरागत तरीके स्पिन गेंदबाज़ी कररने में माहिर हैं। उनमें मुश्ताक अहमद की परछाई दिखते हैं। वो अपनी गेंद से विपक्षी बल्लेबाज़ों को ललचाते हुए विकेट हासिल करते हैं। बॉलिंग करते हुए उनकी चतुराई का जवाब नहीं। वो विविधता भरी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को चकमा देते हैं। इस टीम में मोईन अली एक शानदार स्पिन गेंदबाज़ हैं जो सटीक गेंदबाज़ी करते हैं, उनकी गेंद पर रन बनाना बेहद मुश्किल होता है। राशिद और मोईन एक निश्चित अंतराल पर विकेट निकालते रहते हैं। इसके अलावा अंग्रेज़ टीम के पास जो रूट के रूप में एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज़ भी मौजूद है। वनडे में इंग्लिश स्पिनर्स (जून 2015- जून 2018) आदिल राशिद - मैच - 58 विकेट - 92 औसत - 30.32 इकॉनमी - 5.49 मोईन अली - मैच - 54 विकेट - 44 औसत - 50.79 इकॉनमी - 5.16