#4 अफ़ग़ानिस्तान
अफ़ग़ानिस्तान आज वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर पा रहा है तो उसकी सबसे बड़ी वजह उसकी स्पिन अटैक है। राशिद ख़ान और मुजीब-उर-रहमान की जोड़ी ने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से दुनिया के कई बल्लेबाज़ों के छक्के छुड़ाए हैं। राशिद लेग स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं उनकी बॉलिंग विविधताओं से भरी रहती है। मुजीब भी राशिद ख़ान की तरह घातक गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। अफ़ग़ान टीम में मोहम्मद नबी भी स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं, वो अकसर ऑफ़ ब्रेक गेंद फेंकते हैं। वनडे में अफ़ग़ान स्पिनर्स (जून 2015- जून 2018) राशिद ख़ान - मैच - 44 विकेट - 100 औसत - 14.4 इकॉनमी - 3.96 मुजीब-उर-रहमान - मैच - 15 विकेट - 35 औसत - 16.62 इकॉनमी - 4.04 मोहम्मद नबी - मैच - 47 विकेट - 58 औसत - 26 इकॉनमी 4.21
Edited by Staff Editor