#5 न्यूज़ीलैंड
कीवी टीम अक्सर अपने ज़बरदस्त पेस अटैक के लिए जानी जाती है, लेकिन इस टीम में कुछ अच्छे स्पिनर्स भी मौजूद हैं। ऑफ़ स्पिनर ईश सोढ़ी और बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर बॉल को ज़्यादा टर्न नहीं करते, लेकिन उनकी गेंद में उड़ान और बहाव देखने को मिलती है। सोढ़ी और सैंटनर दोनों ही गेंदबाज़ अपने कद का अच्छा इस्तेमाल करते हैं। न्यूज़ीलैंड टीम में कोलिन मुनरो और केन विलियमसन अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर मौजूद हैं। वनडे में कीवी स्पिनर्स (जून 2015- जून 2018) मिचेल सेंटनर - मैच - 50 विकेट - 55 औसत - 33.34 इकॉनमी - 4.72 ईश सोढ़ी - मैच - 22 विकेट - 29 औसत - 35.34 इकॉनमी - 5.62 एक नज़र अन्य वनडे टीम्स पर जिनके पास अच्छे स्पिनर्स मौजूद हैं लेकिन वो इस लिस्ट में जगह बनाने में नाकाम रहे।
दक्षिण अफ़्रीका
प्रोटियास टीम अकसर अपने पेस अटैक के लिए जानी जाती है। इस टीम में इमराह ताहिर मुख्य स्पिन गेंदबाज़ हैं। ताहिर की चतुराई भरी गेंदबाज़ी उन्हें विकेट दिलाने में मदद करती है। दक्षिण अफ़्रीका के पास तबरेज़ शम्सी और केशव महाराज के रूप में अन्य स्पिन गेंदबाज़ मौजूद हैं। ऑलराउंडर जेपी डुमिनी भी ज़रूरत पड़ने पर ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं। इमरान ताहिर - मैच - 47 विकेट - 69 औसत - 29.17 इकॉनमी - 4.94
ऑस्ट्रेलिया
लेग स्पिनर एडम ज़ामपा कंगारू टीम के अहम स्पिन गेंदबाज़ हैं जो अकसर मिडिल ओवर्स में विकेट निकालते हैं। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी कई बार अच्छी स्पिन गेंदबाज़ी करते हुए देखे जाते हैं। एडम ज़ाम्पा – मैच 31 विकेट 42 औसत 34.73 इकॉनमी 5.68 वेस्टइंडीज़: हांलाकि वेस्टइंडीज़ के पास सुनील नरेन और सैम्युअल बद्री जैसे 2 विश्व स्तर के स्पिन गेंदबाज़ हैं लेकिन वो वनडे टीम में हमेशा शामिल नहीं रहते हैं। देवेंद्र बिशो कैरिबियाई टीम के लिए अच्छी स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं। श्रीलंका: इस टीम के पास रंगाना हेराथ जैसे शानदार गेंदबाज़ हैं लेकिन उनका इस्तेमाल अकसर टेस्ट मैच के लिए किया जाता है। वनडे टीम में अकिला धनंजया, लक्ष्ण संदाकन और सीक्कुज प्रसन्ना स्पिन की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं। बांग्लादेश – साक़िब अल हसन, मेहदी हसन और नासिर हुसैन की तिकड़ी पर बांग्लादेशी टीम की स्पिन अटैक की ज़िम्मेदारी है गौतम लालोत्रा अनुवादक- शारिक़ुल होदा