वर्ल्ड कप 2023 (World CUP) का आगाज 5 अक्टूबर से हो जाएगा और टीम इंडिया चाहेगी कि अपने घर पर इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की जाए। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बार अपने होम ग्राउंड पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। रोहित शर्मा के मुताबिक 50 ओवरों का वर्ल्ड कप काफी स्पेशल होता है क्योंकि इसी फॉर्मेट में पहली बार वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था और इसका एक पुराना इतिहास रहा है।
भारत ने साल 1983 में कपिल देव की अगुवाई में अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद 2007 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 फॉर्मेट में खेला गया पहला वर्ल्ड कप पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया था। वहीं 28 सालों बाद धोनी की ही अगुवाई में भारत ने 2011 में अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीतने में सफलता हासिल की थी। अब टीम इंडिया चाहेगी कि वो तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएं।
50 ओवरों के वर्ल्ड कप की बात ही अलग होती है - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के मुताबिक वो 1983 और 2011 के वर्ल्ड कप की अच्छी चीजों को याद करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने जर्नलिस्ट विमल कुमार के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मैंने अपने जीवन में सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप जीता है और 50 ओवरों का वर्ल्ड कप नहीं जीता है। वनडे वर्ल्ड कप काफी चुनौतीपूर्ण होता है और इसका एक अलग ही चार्म है। क्योंकि पहली बार जब कोई वर्ल्ड कप खेला गया था तो वो 50 ओवरों का वर्ल्ड कप ही था। वर्ल्ड कप में हमारा एक इतिहास रहा है। हमने 1983 में पहली बार जीता था और उसके बाद 2011 में इसे जीता। इन दोनों टूर्नामेंट्स में क्या-क्या चीजें हुई थीं वो सब आप आपके जेहन में रहती हैं। हमें इन वर्ल्ड कप के अच्छे-अच्छे वीडियोज को दिखाया जाता है।