ज़िम्बाब्वे में 18 जून से 9 जुलाई तक 10 टीमों के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर (2023 Cricket World Cup Qualifier) खेला जा रहा है, जिसमें से टॉप 2 टीम ने भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया। सुपर 6 की टीमों में से श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने टॉप 2 स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनाया और साथ ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम को बड़ा झटका लगा और पहली बार उनके बिना वर्ल्ड कप खेला जाएगा।
ग्रुप ए में मेजबान ज़िम्बाब्वे के साथ वेस्टइंडीज, नीदरलैंड्स, नेपाल और यूएसए की टीम शामिल थी। दूसरी तरफ ग्रुप बी में श्रीलंका के साथ स्कॉटलैंड, ओमान, आयरलैंड और यूएई की टीम शामिल थी। ग्रुप ए से ज़िम्बाब्वे के साथ नीदरलैंड और वेस्टइंडीज एवं ग्रुप बी से श्रीलंका के साथ स्कॉटलैंड और ओमान ने सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई किया। आयरलैंड, नेपाल, यूएई और यूएसए की टीमें पहले ही राउंड में वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर हो गई थी।