2017 अब अपने अंतिम चरण पर है। इससे पहले हम इस साल को अलविदा कहें और क्रिकेट के नये पॉवर पैक व एक्शन से भरे नये साल की तरफ आगे बढ़े तो क्यों नहीं 2017 के कुछ मज़ेदार लम्हों को ताज़ा किया जाए। जिस तरह से क्रिकेट प्रशंसकों में फ़ैंटासी क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी है और विभिन्न देशों के कई खिलाड़ी अब अनेक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लीग में हिस्सा लेकर उन्हें लोकप्रियता के नये आयामों तक पहुंचा रहे हैं तो क्यों नहीं 2017 के शीर्ष परफॉर्मेंस के साथ एक टीम को बनाने की कोशिश की जाए। क्रिकेट कैलेंडर में इस साल सिर्फ कुछ ही मैच बाकी रह गए हैं और यह संभव नहीं है कि संख्या बहुत ज्यादा बदल जाएगी और 2017 के लिए वर्तमान आंकड़े व उनकी रैंकिंग इस वर्ष के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को न्याय देने के लिए एक उचित आधार होना चाहिए। संख्याओं के आधार पर हमने 2017 की एक वनडे ड्रीम टीम का निर्माण किया है। जो इस प्रकार है:
टीम संयोजन
5 बल्लेबाज़ 1 विकेट कीपर 1 ऑलराउंडर 4 गेंदबाज़
रोहित शर्मा
अब तक 18 मैचों में 1076 रन के साथ रोहित शर्मा इस साल अपनी बेहतरीन फॉर्म में हैं। 5 शतकों और समान संख्या में अर्धशतकों के साथ रोहित ने अक्सर शिखर धवन और विराट कोहली के साथ लंबी और मैच जीताऊ पारियां खेंली हैं। रोहित की 2017 में औसत 67.25 और स्ट्राइक रेट 96.07 की रही है। इस साल उनका उच्चतम स्कोर 147 है, जो उन्होंने 29 अक्टूबर को कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। रोहित 2017 के शीर्ष क्रम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और मेरे लिए वह सलामी बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन हैं। (इस लिस्ट में भारत और श्रीलंका के बीच चल रही सीरीज़ के मैच शामिल नहीं हैं)
क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 2017 में अब तक खेले 19 मैचों में 956 रन बनाये हैं, जिसमें 7 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं। उनका औसत 2017 में 53.11 का है और स्ट्राइक रेट 94.84 की है। उन्होंने अक्सर दक्षिण अफ्रीकी टीम को हाशिम अमला के साथ मिलकर शानदार शुरुआत दी हैं। इस जोड़ी ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 15 अक्टूबर को किम्बरली में बांग्लादेश पर 10 विकेट से जीत दिलायी थी, जहां डी कॉक ने नाबाद 168 रन बनाये थे, जो इस साल का उनका सर्वोच्च स्कोर था। इस युवा खिलाड़ी का उप-महाद्वीप में भी बेहतरीन रिकॉर्ड है और यह गति व स्पिन दोनों खेलने में माहिर खिलाड़ी है।
विराट कोहली
भारत की यह रन मशीन यानि विराट कोहली 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 26 मैचों में 76.84 की औसत और 99.11 का स्ट्राइक रेट के साथ कोहली ने अब तक 1460 रन बनाये हैं। कोहली ने अपने खेल को इस साल एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है। भारतीय शीर्ष और मध्यम क्रम में संयोजन के साथ कोहली ने कुछ यादगार पारियां खेली हैं। कोहली दबाव में उभरते हैं और एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस साल 6 शतक और 7 अर्धशतक बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 131 था जो 31 अगस्त को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
अपनी अविश्वसनीय बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण और नेतृत्व कौशल के कारण कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे और इस टीम का नेतृत्व करेंगे।
जो रूट
19 मैचों में अब तक 70.21 की औसत और 92.12 की स्ट्राइक रेट से 983 रन बनाकर जोसफ एडवर्ड रुट 2017 में शीर्ष बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने इस साल 7 अर्धशतक और 2 शतक बनाए हैं। उनकी एकाग्रता और स्वभाव मध्य क्रम के लिए स्थिरता प्रदान करता है। इस साल बनाया गया उनका सर्वोच्च स्कोर, उनका करियर बेस्ट भी है। जो 1 जून को ओवल पर बांग्लादेश के खिलाफ आया था, जिसमें उनके नाबाद 133 रन शामिल थे।
इस साल अपने बेहतरीन रिकॉर्ड के साथ ये इंग्लिश खिलाड़ी नंबर 4 के लिए फिट बैठता है।
बाबर आज़म
लाहौर के रहने वाले 23 वर्षीय पाकिस्तानी बल्लेबाज ने इस साल कई क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। 18 मैचों में अब तक 67.07 की औसत और 79.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 872 रन बनाते हुए आज़म ने 4 शतक और 2 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। उनका सबसे अच्छा स्कोर इसी साल आया है, जो 9 अप्रैल को वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने नाबाद 125 रन बनाए थे।
आज़म इस लिस्ट में नंबर 5 पर फिट बैठते हैं।
एबी डीविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 19 मैचों में 116.94 की स्ट्राइक रेट और 59.46 की औसत के साथ 773 रन बनाते हुए अब्राहम बेंजामिन डी विलियर्स के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। उनका सबसे अच्छा स्कोर इस वर्ष रहा है जो अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ है, 18 सितंबर को पर्ल में बांग्लादेश के खिलाफ जहां उन्होंने 176 रन बनाए थे।
नंबर 6 पर एबी डिविलियर्स विकेटकीपर के तौर पर इस टीम में मौजूद हैं
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने 2017 को अपना ही बना दिया है। भारत के लिए बल्ले और गेंद दोनों के साथ शानदार योगदान देकर इस नौजवान खिलाड़ी ने गेम चेंजर के रूप में प्रतिष्ठा अर्जित की है। 25 मैचों में 38.5 के औसत से 539 रन जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 120.58 रहा। साथ ही भारत के लिए 27 विकेट लेकर वह 2017 के टॉप ऑलराउंडर हैं जैसा कि उन्हें सुनील गावस्कर ‘किस्मत का राजकुमार’ बुलाते हैं ठीक उसी तरह यह साल भी उनके लिए बहुत लकी साबित हुआ है। 17 सितंबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने इस साल का उच्चतम स्कर बनाया, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। इस ऑलराउंडर ने धमाकेदार 83 रन बनाकर अपनी टीम को बहुत खराब स्थिति से उबरने में मदद की।
पांड्या इस ड्रीम टीम के लिए बेस्ट ऑलराउंड होंगे।
लियाम प्लंकेट
इंग्लैंड के इस लंबे और बेहतरीन तेज गेंदबाज के लिए अब तक का साल काफ़ी अच्छा रहा है, लियाम प्लंकेट ने 18 मैचों में 5.62 अच्छी औसत और 23.9 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 36 विकेट अपने नाम किए हैं। इस तेज गेंदबाज ने 24 सितंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का पहला पांच विकेट लिया था।
2017 में अच्छे औसत और विकेट के साथ प्लंकेट नंबर-8 पर अपनी जगह पक्की कर रहे हैं।
राशिद ख़ान
अफगानिस्तान के 19 वर्षीय इस लेग ब्रेक गेंदबाज ने 2017 में बड़ी तेजी से उपलब्धि पाई है। 15 मैचों में 41 विकेट लेकर 7/18 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों के साथ राशिद खान ने अफगानिस्तान क्रिकेट को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। राशिद के अद्भुत प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनानी शुरु कर दी है। उनके पास न सिर्फ 10.53 की एक शानदार गेंदबाजी औसत है, बल्कि 15.9 की स्ट्राइक रेट, और 3.96 की किफायती रेट भी है। राशिद खान ने इस साल अपने नाम पर दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा दर्ज किया है।
इस ड्रीम वनडे टीम में राशिद ख़ान नंबर-9 पर बल्लेबाज़ी करेंगे।
हसन अली
अब तक 18 मैचों में 45 विकेट लेने के बाद 2017 में पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने सर्वाधिक विकेट अपने नाम किए हैं। अली का औसत मात्र 17.04 का है वहीं इकोनॉमी सिर्फ 5 की है। इस साल उनके नाम पर तीन बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। अपने आसान से बॉलिंग एक्शन और बिल्कुल भी आसान ना झेली जाने वाली गति के साथ, अली अपने युवा कंधों पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की विरासत को आगे ले जा रहे हैं।
अली के लिए यह साल बहुत ही अच्छा रहा है और वह गेंदबाजी में नई गेंद के साथ शुरुआत करेंगे।
जसप्रीत बुमराह
2017 को जसप्रित बुमराह के लिए याद रखने का साल कहा जा सकता है, उन्होंने अभी तक 20 मैचों में भारत के लिए 35 विकेट लिए हैं जिसमें 26 की औसत, 5.21 की इकोनॉमी और 29.8 की स्ट्राइक रेट रही है। उत्कृष्ट डेथ बॉलिंग क्षमताओं के साथ बुमराह भारत के लिए डेथ ओवर में विराट कोहली की हमेशा ही पहली पसंद रहे हैं।
बुमराह हसन अली के साथ दूसरे छोर से नई गेंद की कमाल संभालेंगे और वह 2017 की पसंदीदा एकदिवसीय टीम के अंतिम खिलाड़ी हैं। लेखक- आदी कुमार अनुवादक- सौम्या तिवारी