जसप्रीत बुमराह
2017 को जसप्रित बुमराह के लिए याद रखने का साल कहा जा सकता है, उन्होंने अभी तक 20 मैचों में भारत के लिए 35 विकेट लिए हैं जिसमें 26 की औसत, 5.21 की इकोनॉमी और 29.8 की स्ट्राइक रेट रही है। उत्कृष्ट डेथ बॉलिंग क्षमताओं के साथ बुमराह भारत के लिए डेथ ओवर में विराट कोहली की हमेशा ही पहली पसंद रहे हैं।
बुमराह हसन अली के साथ दूसरे छोर से नई गेंद की कमाल संभालेंगे और वह 2017 की पसंदीदा एकदिवसीय टीम के अंतिम खिलाड़ी हैं। लेखक- आदी कुमार अनुवादक- सौम्या तिवारी
Edited by Staff Editor