क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 2017 में अब तक खेले 19 मैचों में 956 रन बनाये हैं, जिसमें 7 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं। उनका औसत 2017 में 53.11 का है और स्ट्राइक रेट 94.84 की है। उन्होंने अक्सर दक्षिण अफ्रीकी टीम को हाशिम अमला के साथ मिलकर शानदार शुरुआत दी हैं। इस जोड़ी ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 15 अक्टूबर को किम्बरली में बांग्लादेश पर 10 विकेट से जीत दिलायी थी, जहां डी कॉक ने नाबाद 168 रन बनाये थे, जो इस साल का उनका सर्वोच्च स्कोर था। इस युवा खिलाड़ी का उप-महाद्वीप में भी बेहतरीन रिकॉर्ड है और यह गति व स्पिन दोनों खेलने में माहिर खिलाड़ी है।
Edited by Staff Editor