विराट कोहली
भारत की यह रन मशीन यानि विराट कोहली 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 26 मैचों में 76.84 की औसत और 99.11 का स्ट्राइक रेट के साथ कोहली ने अब तक 1460 रन बनाये हैं। कोहली ने अपने खेल को इस साल एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है। भारतीय शीर्ष और मध्यम क्रम में संयोजन के साथ कोहली ने कुछ यादगार पारियां खेली हैं। कोहली दबाव में उभरते हैं और एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस साल 6 शतक और 7 अर्धशतक बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 131 था जो 31 अगस्त को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
अपनी अविश्वसनीय बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण और नेतृत्व कौशल के कारण कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे और इस टीम का नेतृत्व करेंगे।
Edited by Staff Editor