वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी नहीं मिलने से नाराज हुए इन तीन स्टेडियम के अधिकारी, कही बड़ी बात

वर्ल्ड कप 2011 के दौरान मोहाली स्टेडियम
वर्ल्ड कप 2011 के दौरान मोहाली स्टेडियम

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के लिए शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इस बार का वर्ल्ड कप पूरी तरह से भारत में ही होगा। भारत के 10 स्टेडियम में इन सभी मैचों का आयोजन होगा। हालांकि कुछ बड़े स्टेडियम ऐसे रहे जिन्हें वर्ल्ड कप के एक मैच की भी मेजबानी नहीं मिली है। ऐसे में इन तीन स्टेडियम के ऑफिशियल्स बीसीसीआई से काफी नाराज हैं कि यहां पर वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं होगा।

Ad

आईसीसी की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई, दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत के 10 स्टेडियम में कुल 48 मैचों का आयोजन होगा। मैचों का आयोजन अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरू और हैदराबाद में किया जाएगा।

इंदौर और मोहाली के ऑफिशियल्स ने जताई निराशा

हालांकि नागपुर, मोहाली और इंदौर में एक भी मैच का आयोजन नहीं होगा और इसको लेकर यहां के ऑफिशियल्स ने नाराजगी जताई है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा,

इंदौर ने 1987 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला होस्ट किया था। हमें काफी बुरा लग रहा है कि इस बार इंदौर में एक भी मैच नहीं होगा। हमें नहीं पता कि बीसीसीआई की क्या मजबूरी थी। इंदौर का क्रिकेटिंग इतिहास काफी समृद्ध रहा है और इसी वजह से हमें वर्ल्ड कप मैचों के मेजबानी की उम्मीद थी।

वहीं पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े एक सोर्स ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा,

ऐसा लगता है कि केवल मैट्रो शहरों और जिस शहर के अधिकारी थे, केवल उन्हें ही मैच मिले हैं। हमने काफी कोशिश की लेकिन मैच नहीं मिल सका। हम निराश हैं कि हमें प्रैक्टिस मैच भी नहीं दिया गया।
Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications