अनिल कुंबले के नए विचारों ने रोहित शर्मा को भी चौंका दिया

वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले बैंगलोर के नेश्नल क्रिकेट ऐकेडमी (NCA) में भारतीय टीम का क्रिकेट कैंप चल रहा था। और इसी के साथ-साथ भारतीय टीम के नए कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल भी शुरू हुआ। अपना कोच पदभार संभालते हुए कुंबले ने भारतीय टीम के साथ चिन्नास्वामी में जम कर पसीना बहाया। अभ्यास के दौरान कुंबले ने मैदान पर टीम को जोड़ियों में बांटा और उन्हें एक एक घंटा बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया। इस एक घंटे के समय में बल्लेबाजों को 2 लाइफलाइन दी गई। कोहली समेत सभी भारतीय बल्लेबाज़ इस इम्तेहान से गुज़रे पर इत्तेफाक़ से इस इम्तिहान में सभी एक ना एक बार आउट हुए सिर्फ रहाणे और पुजारा ही नाबाद रहकर पास हो सके। इसके बाद कुंबले ने टीम का बॉंडिंग सेशन शुरू किया। इस सेशन में एमएस धोनी भी शामिल थे। कुंबले ने टीम बॉंडिंग के लिए संगीत और योगा का इस्तेमाल किया। सभी खिलाड़ी इस नए तरीके को देखकर हैरान थे। वनडे कप्तान धोनी ने ड्रम बजाकर रूम में उपस्थित सभी का मनोरंजन किया। “ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ था। सही मायने में मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। पर जैसे ही हम रूम में पहुंचे सबने खूब आनंद उठाया, ये हमारे लिए बिल्कुल नया सा था। सभी के चेहरे से ऐसा लग रहा था कि सबने इस बॉंडिंग सेशन का खूब मज़ा लिया”: रोहित शर्मा इन सब के बाद धोनी ने एक प्रेरक भाषण भी दिया जिसमें धोनी ने ये कहा “हम सब पांच साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं और अब ऐसा वक़्त है कि भारतीय क्रिकेट काफी आगे बढ़ गया है। हमारे पास बेहतरीन बल्लेबाजों के साथ साथ अच्छे गेंदबाज भी हैं इसलिए आने वाला वक़्त हमारे लिए काफी दिलचस्प होगा”। आखिर में कुंबले ने जूनियर खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ी के साथ रखा और अनुभव हासिल करने को कहा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now