आईसीसी साप्ताहिक रैंकिग (ICC Ranking) अपडेट जारी हो चुका है। पिछले हफ्ते भारत-इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट एक-एक टेस्ट मुकाबला हुआ, जिसकी वजह से कुछ अहम बदलाव हुए। टेस्ट टीम रैंकिंग में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार से ऑस्ट्रेलिया को चार अंक का नुकसान हुआ लेकिन टीम अभी भी 117 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं, इतने ही अंकों के साथ भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है। वेस्टइंडीज एक स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर आ गई है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के ओली पोप ने हैदराबाद में भारत के खिलाफ 196 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसकी वजह से उन्होंने अपने करियर के अब तक के सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल किये और वह 20 स्थान के फायदे से 15वें और बेन डकेट पांच स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड छह स्थान के नुकसान से 11वें और भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान के नुकसान से 12वें स्थान पर हैं।
टॉप 10 में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं लेकिन कुछ अन्य बदलाव हुए हैं। डैरिल मिचेल एक स्थान के फायदे से चौथे, पाकिस्तान के बाबर आज़म पांच स्थान के फायदे से पांचवें, भारत के विराट कोहली एक स्थान के फायदे से छठे, ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा दो स्थान के फायदे से इंग्लैंड के हैरी ब्रूक के साथ संयुक्त रूप से सातवें और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने तीन स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर हैं। मार्नस लैबुशेन छह स्थान के नुकसान से दसवें स्थान पर खिसक गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के रविचंद्रन अश्विन पहले और रविंद्र जडेजा छठे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा एक स्थान के फायदे से दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस एक स्थान के नुकसान से तीसरे और जोश हेजलवुड एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 के बाहर वेस्टइंडीज के केमार रोच दो स्थान के फायदे से 17वें, अल्ज़ारी जोसेफ चार स्थान के फायदे से 33वें और शमार जोसेफ 42 स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 50वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रुट को अपनी जबरदस्त गेंदबाजी का फायदा मिला और वह एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज और ज़िम्बाब्वे-आयरलैंड के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज के शुरूआती तीन मुकाबलों के कारण महिला रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिले हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने एक स्थान के फायदे से पहला स्थान फिर से हासिल कर लिया है, जबकि ताहलिया मैक्ग्रा दूसरे स्थान पर गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स तीन स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुँच गई हैं। आयरलैंड की एमी हंटर 21 स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 18वें और गेबी लुईस तीन स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की नोनकुलुलेको एमलाबा तीन स्थान के नुकसान से पांचवें और मरिजाने कैप पांच स्थान के फायदे से 40वें स्थान पर पहुँच गई हैं। भारत की दीप्ति शर्मा और पाकिस्तान की सादिया इकबाल संयुक्त रूप से दूसरे और इंग्लैंड की सारा ग्लेन चौथे) स्थान पर हैं। इन सभी को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड छह स्थान के फायदे से 34वें स्थान पर पहुँच गई हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी एक स्थान के फायदे से 11वें, आयरलैंड की कप्तान लॉरा डेलानी तीन स्थान के फायदे से 14वें और ज़िम्बाब्वे की केलिस एंडलोवु पांच स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर हैं।