डेजर्ट टी20 चैलेंज : ओमान और अफ़ग़ानिस्तान ने आसानी से जीते अपने मुकाबले

ओमान और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम ने दुबई में चल रहे डेजर्ट टी20 चैलेंज में सोमवार को अपने-अपने मुकाबले जीते। ओमान ने हांगकांग को 54 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जबकि अफ़ग़ानिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 7 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हराया। दिन का पहला मैच ओमान और हांगकांग के बीच खेला गया। ओमान के कप्तान सुल्तान अहमद ने टॉस जीतकर हांगकांग को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बिलाल खान (4-0-18-3) ने शानदार स्पेल करते हुए अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और हांगकांग को महज 87 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। हांगकांग की तरफ से एजाज़ खान (19 रन) सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। वहीं ओमान की तरफ से बिलाल के अलावा कलीमुल्लाह और खावर अली ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद नदीम और जीशान मक़सूद को एक-एक सफलता मिली। 88 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की शुरुआत भी बिगड़ गई जब अहमद ने ए पौलोस को नदीम के हाथों की शोभा बनाया। पौलोस खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद अकीब इल्यास ने नाबाद अर्धशतक जमाकर टीम को जीत दिलाई। इल्यास ने 30 गेंदों में 10 चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। हांगकांग की ओर से एहसान खान, नदीम अहमद और एजाज़ खान ने एक-एक विकेट लिया। ओमान को इस जीत के बाद दो अंक मिले। मैच में तेन विकेट लेने वाले गेंदबाज बिलाल खान को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दिन के दूसरे मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को सात गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान असग़र स्तानिकजाई ने टॉस जीतकर पहले यूएई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। यूएई ने शैमन अनवर (52) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। अनवर ने 52 गेंदों में 7 चौको की मदद से 52 रन बनाए। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से दौलत जदरान ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। रशीद खान ने दो जबकि फरीद अहमद ने एक विकेट लिया। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से कप्तान असग़र स्तानिकजाई (30), समीउल्लाह शेनवरी (42) और करीम जनत (22*) ने उम्दा पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई। अफ़ग़ानिस्तान ने 7 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। यूएई की ओर से अहमद रजा ने दो जबकि अमजद जावेद, इमरान हैदर और मोहम्मद शहजाद ने एक-एक विकेट लिया। दौलत जदरान को मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

Edited by Staff Editor