टी20 वर्ल्ड कप भारत से बाहर जाता है, तो कुछ मैच ओमान में हो सकते हैं

अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप को यूएई और ओमान में स्थानांतरित करने की तैयारी है, क्योंकि बीसीसीआई ने आंतरिक रूप से आईसीसी को भारत में एक मुश्किल कोरोना वायरस स्थिति के कारण अपनी तैयारी के साथ आगे बढ़ने के लिए सूचित किया है। यूएई के तीन मैदानों के अलावा ओमान के मस्कट को भी चौथे वेन्यू के रूप में आईसीसी ने लिस्ट में रखा है।

पीटीआई के अनुसार एक आईसीसी अधिकारी ने कहा है कि हां, बीसीसीआई ने आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान औपचारिक रूप से अंतिम निर्णय लेने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है लेकिन आंतरिक रूप से उन्होंने कहा है कि वे मेजबानी के अधिकार रखना चाहेंगे और टूर्नामेंट के यूएई तथा ओमान में आयोजन पर कोई आपत्ति नहीं होगी।

चौथे वेन्यू पर भी विचार

दुबई, अबुधाबी और शारजाह के बाद मस्कट को भी चौथे वेन्यू के रूप में लिस्ट में शामिल करने से यूएई के तीन मैदानों को आईपीएल के बाद तैयार करने में पर्याप्त समय मिलेगा। ओमान में लीग चरण के कुछ मुकाबले आयोजित कराए जा सकते हैं। आईसीसी बोर्ड के अधिकांश सदस्यों का मानना है कि भारत समय काटने की कोशिश कर रहा है क्योंकि वे ऐसे समय में स्थिति का जायजा ले रहे हैं जब यह अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है कि अक्टूबर-नवंबर में चीजें कैसे होंगी।

आईसीसी अधिकारी ने कहा कि 16 टीम के आयोजन में यदि कोई एक टीम कोरोना मामलों से प्रभावित होती है, तो यह आईपीएल की तरह नहीं होगा। टीमों के पास 14 या 15 से ज्यादा खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के लिए नहीं होंगे।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में समाप्त हुई आईसीसी मीटिंग में बीसीसीआई ने एक माह का समय मांगते हुए कहा कि हमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्थिति का आकलन करने का लिए वक्त दिया जाए। इस बात को मानते हुए आईसीसी ने भारतीय बोर्ड को 28 जून तक का समय दिया है।

Quick Links