Oman T20I Series में 12 और 13 फरवरी को तीन मुकाबले खेले गए। 12 फरवरी को यूएई ने नेपाल को 25 रन और 13 फरवरी को यूएई ने आयरलैंड को 13 रनों से हराकर लगातार दो जीत हासिल की। 12 फरवरी को एक अन्य मुकाबले में आयरलैंड ने मेजबान ओमान को 9 विकेट से हराया था। टूर्नामेंट में चार मैचों के बाद यूएई अंक तालिका में पहले स्थान पर है।
12 फरवरी के पहले मैच में यूएई ने पहले खेलते हुए 192/3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल की टीम 167/5 का स्कोर ही बना सकी। यूएई की तरफ से 'मैन ऑफ द मैच' चिराग सूरी ने 53 गेंदों में 84 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं रोहन मुस्तफा ने 35 गेंदों में 49 रन बनाये। गेंदबाजी में रोहन मुस्तफा और काशिफ दाऊद ने दो-दो विकेट लिए, वहीं नेपाल के लिए दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये।
12 फरवरी के दूसरे मैच में ओमान ने पहले खेलते हुए 137 रन बनाये, जिसके जवाब में आयरलैंड ने सिर्फ एक विकेट खोकर 17.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। ओमान के शोएब खान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाये, वहीं आयरलैंड की तरफ से सिमी सिंह और मार्क अडेयर ने तीन-तीन विकेट लिए। आयरलैंड की तरफ से 'मैन ऑफ द मैच' एंड्रू बैलबर्नी ने नाबाद 75 और पॉल स्टर्लिंग ने 51 रन बनाये।
13 फरवरी को यूएई ने पहले खेलते हुए 'मैन ऑफ द मैच' रोहन मुस्तफा (54) और वृत्य अरविन्द (50) के अर्धशतकों की मदद से 178/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 165/7 का स्कोर ही बना सकी। आयरलैंड की तरफ से एंड्रू बैलबर्नी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाये, वहीं क्रेग यंग ने चार विकेट लिए थे। यूएई की तरफ से कार्तिक मयप्पन ने दो विकेट लिए, वहीं रोहन मुस्तफा और ज़हूर खान ने एक-एक विकेट लिया।
14 फरवरी को सीरीज के आखिरी दिन यूएई का सामना मेजबान ओमान और आयरलैंड का सामना नेपाल के खिलाफ होगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले चार टीमें अभ्यास के तौर पर यह टी20 सीरीज खेल रही है।