ओमान और नामीबिया (OMN vs NAM) के बीच ICC Men's CWC League 2 के नौवें राउंड का पांचवां वनडे 11 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह में खेला जाने वाला है।
Oman की टीम इस समय अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं और दूसरी तरफ Namibia की टीम पांचवें स्थान पर हैं। नौवें राउंड के दूसरे मैच में नामीबिया ने ओमान को 110 रन से हराया था।
OMN vs NAM के बीच ICC Men's CWC League 2 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Oman
जीशान मकसूद (कप्तान), जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, शोएब खान, अयान खान, नसीम ख़ुशी, संदीप गौड़, खावर अली, कलीमुल्लाह, फ़य्याज़ बट् और बिलाल खान
Namibia
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियम्स, जेजे स्मिट, निकोल लोफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रंपलमैन, यान फ्राईलिंक, डेविड विसे, टंगेनी लुंगामेनी और बर्नार्ड स्कॉल्ट्ज
मैच डिटेल
मैच - Oman vs Namibia, नौवां राउंड, पांचवां मैच
तारीख - 11 मार्च 2022, 11 AM IST
स्थान - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
पिच रिपोर्ट
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है। पहले खेलने वाली टीम को 250 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
OMN vs NAM के बीच ICC Men's CWC League 2 मैच के लिए Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: नसीम ख़ुशी, गेरहार्ड इरास्मस, कश्यप प्रजापति, अयान खान, जेजे स्मिट, डेविड विसे, जीशान मकसूद, खावर अली, यान फ्राईलिंक, कलीमुल्लाह, बिलाल खान
कप्तान - खावर अली, उपकप्तान - डेविड विसे
Fantasy Suggestion #2: निकोल लोफ्टी-ईटन, गेरहार्ड इरास्मस, कश्यप प्रजापति, जतिंदर सिंह, जेजे स्मिट, डेविड विसे, जीशान मकसूद, खावर अली, बर्नार्ड स्कॉल्ट्ज, कलीमुल्लाह, बिलाल खान
कप्तान - जीशान मकसूद, उपकप्तान - गेरहार्ड इरास्मस