Oman और Nepal (OMN vs NEP) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग 2 का 5वां मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमीरत, ओमान में खेला जाएगा।
Oman की टीम ने अभी तक इस ट्राई सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपने दोनों मैच जीते हैं। दूसरी तरफ Nepal की लय थोड़ी बिगड़ गई है और उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है। Nepal की टीम इस मैच के जरिए जीत की लय हासिल करने पर होगी।
OMN vs NEP के बीच 5वें वनडे के लिए संभावित प्लेइंग XI
Oman
जतिंदर सिंह, शोएब खान, आयान खान, जीशान मकसूद, नसीम खुशी, मोहम्मद नदीम, सूरज कुमार, संदीप गौड़, नेस्टन धंबा, बिलाल खान और कलीमुल्लाह।
Nepal
कुशल भुरतेल, आसिफ शेख, ज्ञानेंद्र मल्ला, रोहित पौडेल, बिनोद भंडारी, कुशल मल्ला, सोमपाल कामी, करन केसी, गुलशन झा, संदीप लामिचाने और सुशान भारी।
मैच डिटेल
मैच - Oman vs Nepal
तारीख - 19 सितंबर 2021, 4 PM IST
स्थान - अल अमीरत
पिच रिपोर्ट
ओमान में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है, लेकिन बल्लेबाजों को शुरुआत में संभलकर खेलना होगा। विकेट हाथ में बल्लेबाजों के लिए काफी अहम होगा और टॉस काफी अहम साबित हो सकता है। दोनों टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर होगी। 240 से ऊपर का स्कोर यहां पर अच्छा माना जा सकता है।
OMN vs NEP के बीच 5वें वनडे के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: सूरज कुमार, आसिफ शेख, रोहित पौडेल, आयान खान, जतिंदर सिंह, मोहम्मद नदीम, जीशान मकसूद, बिलाल खान, सुशान भारी और संदीप लामिचाने।
कप्तान - जीशान मकसूद, उपकप्तान - संदीप लामिचाने
Fantasy Suggestion #2: सूरज कुमार, आसिफ शेख, बिनोद भंडारी, आयान खान, जतिंदर सिंह, मोहम्मद नदीम, जीशान मकसूद, बिलाल खान, केसी करन और संदीप लामिचाने।
कप्तान - संदीप लामिचाने, उपकप्तान - जतिंदर सिंह