Oman T20I Series के पहले मैच में मेजबान Oman का सामना Nepal के खिलाफ (OMN vs NEP) है। यह मैच मस्कट के अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले चार टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसमें कुल मिलाकर 6 मैच खेले जाएंगे। मेजबान ओमान के अलावा सीरीज में आयरलैंड, यूएई और नेपाल की टीमें शामिल हैं।
OMN vs NEP के बीच Oman T20I Series मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Oman
ज़ीशान मक़सूद (कप्तान), नसीम ख़ुशी, सूरज कुमार, जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, संदीप गौड़, अयान खान, मोहम्मद नदीम, खावर अली, बिलाल खान, कलीमुल्लाह
Nepal
संदीप लामिचाने (कप्तान), आसिफ शेख, प्रदीप ऐरी, ज्ञानेंद्र मल्ला, कुशल भुरतेल, आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, शरद वेसावकर, करन केसी, कमल सिंह ऐरी
मैच डिटेल
मैच - Oman vs Nepal
तारीख - 11 फरवरी 2022, 3.30 PM IST
स्थान - अल-अमीरात क्रिकेट स्टेडियम, मस्कट
पिच रिपोर्ट
अल-अमीरात क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला दोनों टीमों के लिए सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 160 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
OMN vs NEP के बीच Oman T20I Series मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आसिफ शेख, कुशल भुरतेल, जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, ज़ीशान मक़सूद, अयान खान, कुशल मल्ला, खावर अली, बिलाल खान, संदीप लामिचाने, करन केसी
कप्तान - ज़ीशान मक़सूद, उपकप्तान - संदीप लामिचाने
Fantasy Suggestion #2: आसिफ शेख, ज्ञानेंद्र मल्ला, कुशल भुरतेल, जतिंदर सिंह, संदीप गौड, ज़ीशान मक़सूद, अयान खान, खावर अली, बिलाल खान, संदीप लामिचाने, करन केसी
कप्तान - जतिंदर सिंह, उपकप्तान - करन केसी