Oman और Sri Lanka (OMN vs SL) के बीच 7 अक्टूबर को 2 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला अल अमीरत क्रिकेट ग्राउंड, अल अमीरत में खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह बहुत अच्छा मौका होने वाला है। भले ही Sri Lanka की टीम इस सीरीज में जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली है, लेकिन Oman की नजर उन्हें टक्कर देते हुए टी20 वर्ल्ड कप से पहले मोमेंटम हासिल करने पर होगी।
OMN vs SL के बीच पहले टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Oman
जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, आकिब इल्यास, आयान खान, मोहम्मद नदीम, संदीप गौड़, जीशान मकसूद, नसीम खुशी, खवर अली, कलीमुल्लाह और बिलाल खान।
Sri Lanka
कुसल परेरा, दिनेश चंडीमल, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नान्डो, धनंजय डी सिल्वा, दसून शनाका, अकीला धनंजय, चमिका करुणारत्ने, महीश थीकशना, रमेश मेंडिस और लहिरू कुमारा।
मैच डिटेल
मैच - Oman vs Sri Lanka, पहला टी20
तारीख - 7 अक्टूबर 2021, 3:30 PM IST
स्थान - अल अमीरत
पिच रिपोर्ट
अल अमीरत में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है। यहां पर बल्लेबाज और गेंदबाजों को पूरी मदद मिलने की संभावना है और इन्हीं पिच पर टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर्स खेले जाने वाले हैं तो बेहतर विकेट मिलने की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी।
OMN vs SL के बीच पहले टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: कुसल परेरा, दिनेश चंडीमल, जतिंदर सिंह, अविष्का फर्नान्डो, धनंजय डी सिल्वा, जीशान मकसूद, खवर अली, अकीला धनंजय, कलीमुल्लाह, महेश थीकशना, बिलाल खान।
कप्तान - अविष्का फर्नान्डो, उपकप्तान - जीशान मकसूद
Fantasy Suggestion #2: कुसल परेरा, दिनेश चंडीमल, जतिंदर सिंह, अविष्का फर्नान्डो, आकिब ईयास, धनंजय डी सिल्वा, जीशान मकसूद, खवर अली, अकीला धनंजय, कलीमुल्लाह, बिलाल खान और चमिका करुणारत्ने।
कप्तान - जीशान मकसूद, उपकप्तान - कुसल परेरा