Oman और UAE के बीच (OMN vs UAE) 6 फरवरी को तीन मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे खेला जाएगा। ओमान में खेली जा रही यह सीरीज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के अंतर्गत खेली जा रही है और दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट के चौथे एवं आठवें राउंड में रद्द हुए मैचों को इसमें शामिल किया गया है।
पहले दोनों वनडे में यूएई ने ओमान को चार-चार विकेट से हराया। पहले मैच में यूएई ने 300 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा किया, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने ओमान को 200 के अंदर ऑल आउट किया था।
आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 में अभी तक ओमान की टीम 22 मैचों में 14 जीत और 29 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं यूएई ने 9 में से 5 मैच जीते हैं और 11 अंकों के साथ सात टीमों में चौथे स्थान पर हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 की टॉप तीन टीम 2023 के वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई करेंगी।
OMN vs UAE के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Oman
ज़ीशान मक़सूद (कप्तान), नसीम ख़ुशी, जतिंदर सिंह, संदीप गौड़, कश्यप प्रजापति, शोएब खान, आमिर कलीम, अयान खान, बिलाल खान, खावर अली, कलीमुल्लाह
UAE
अहमद रज़ा (कप्तान), वृत्य अरविन्द, मुहम्मद उस्मान, चिराग सूरी, सी रिज़वान, रोहन मुस्तफा, वसीम मुहम्मद, बासिल हमीद, जुनैद सिद्दीकी, काशिफ दाऊद, ज़हूर खान
मैच डिटेल
मैच - Oman vs UAE
तारीख - 8 फरवरी 2022, 11 AM IST
स्थान - अल-अमीरात क्रिकेट स्टेडियम, मस्कट
पिच रिपोर्ट
अल-अमीरात क्रिकेट स्टेडियम में पिछले मैच के परिणाम को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला दोनों टीमों के लिए सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 280 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
OMN vs UAE के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: वृत्य अरविन्द, जतिंदर सिंह, सी रिज़वान, चिराग सूरी, रोहन मुस्तफा, ज़ीशान मक़सूद, अयान खान, बासिल हमीद, अहमद रज़ा, बिलाल खान, कलीमुल्लाह
कप्तान - बासिल हमीद, उपकप्तान - ज़ीशान मक़सूद
Fantasy Suggestion #2: वृत्य अरविन्द, जतिंदर सिंह, सी रिज़वान, चिराग सूरी, रोहन मुस्तफा, ज़ीशान मक़सूद, अयान खान, बासिल हमीद, अहमद रज़ा, बिलाल खान, खावर अली
कप्तान - जतिंदर सिंह, उपकप्तान - सी रिज़वान